in ,

अनुपम खेर ने करण जौहर समेत इन फिल्ममेकर पर कसा तंज

Anupam Kher took a dig at these filmmakers including Karan Johar
Anupam Kher took a dig at these filmmakers including Karan Johar

हिंदी सिनेमा के कलाकार अनुपम खेर ने फिल्ममेकर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को लेकर बड़ी बात कही है। जिसके तहत अनुपम का मानना है कि अब उन्हें इनकी फिल्मों के ऑफर नहीं आते।

बॉलीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। किसी भी मुद्दे पर अनुपम खेर अपनी राय को बिंदास अंदाज में रखते हैं। .इस बीच हाल ही में अनुपम खेर हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला को लेकर तंज कसा है। अब उनको इन फिल्म निर्माताओं की फिल्म के ऑफर नहीं मिलते हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर पर साधा निशाना

अनुपम खेर ने इस साल नॉन स्टार फिल्ममेकर के साथ मिलकर काम किया है। जिसके तहत उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और साउथ मूवी कार्तिकेय 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम खेर ने कहा है कि- मौजूदा समय में वह भारत के मुख्यधारा के सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं। जिसके तहत मैं बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। क्योंकि इन दिग्गजों की फिल्मों का मुझे कोई ऑफिर नहीं मिला है।

मै इन सब का प्रिय हुआ करता था।

एक समय पर मैं इन सभी का प्रिय हुआ करता था। मैंने बतौर एक्टर इन सभी की फिल्मों में काम किया है। जब ये लोग मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे तब मुझे अलग रास्ता मिला और मैंने साउथ सिनेमा की फिल्में की। इसके साथ ही मशहूर डायरेक्टर सूरज बडजात्या की ऊचांई भी मैंने की है।

अब फिल्मों में नहीं लेते मुझे

अनुपम खेर ने बताया है कि ये सभी एक जमाने में मेरे बहुत करीबी और दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब वक्त बदल गया है और ये लोग अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं। मेरी इनसे कोई शिकायत नहीं है, बस मलाल रहता है। लेकिन किसी ने सच कहा है कि जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं तो छोटी-छोटी खिड़कियां और अन्य दरवाजे आपको रास्ता दिखाते हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Shot fired at girl returning from school

स्कूल से लौट रही छात्रा पर चलाई गोली

Which actor and actress did Shahid Kapoor call number one in Bollywood?

शाहिद कपूर ने किस एक्टर और एक्ट्रेस को कहा बॉलीवुड में नंबर वन