मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने वाली है, बुधवार को यूपी पुलिस की टीम सपना चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि मामला 4 साल पुराना है, जब उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें 10 मई को सपना ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उनको अंतरिम जमानत मिली थी।
अदालत में न लगाई अर्जी न हुई हाजिर
सोमवार को सपना चौधरी को सुनवाई के लिए हाजिर होना था, मगर सपना चौधरी अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है।

नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।
अदालत ने अपनाया कड़ा रुख
कोर्ट के आदेश के अनुसार बीते सोमवार 22 अगस्त को उन्हें सुनवाई के लिए पेश होना था लेकिन सपना चौधरी हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से इससे जुड़ी कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
