भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल और अथिया तीन महीने बाद शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की फैमिली ने उनकी शादी की तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है।
अथिया-राहुल तीन साल से कर रहे थे डेटिंग
सूत्रों के मुताबिक, अथिया और राहुल 3 महीने बाद शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल तीन साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों अगले तीन महीनों के बाद अक्टूबर या नवंबर में एक-दूसरे से शादी करने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।


अथिया खुद कर रही है शादी की तैयारियां
एक सूत्र ने बताया कि राहुल के माता-पिता हाल ही में अथिया की फैमिली से मिलने के लिए मुंबई आए थे। इतना ही नहीं राहुल और अथिया दोनों अपनी फैमिली के साथ अपने नए घर को देखने भी गए थे। । कपल की शादी अगले तीन महीने बाद मुंबई में होने की उम्मीद है। दोनों परिवारों के लिए यह एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा। शादी की हर तैयारियों की देखरेख खुद होने वाली दुल्हन अथिया कर रही हैं।
तस्वीरों में जड़ कर हीरों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? वीडियो देखें 👇
इन दिनों अथिया जर्मनी मे हैं राहुल के साथ
कुछ दिन पहले केएल राहुल ट्रीटमेंट के लिए जर्मनी गए थे, उनके साथ अथिया शेट्टी भी वहां गईं थीं। इंजरी के कारण राहुल इंडिया के इंग्लैंड टूर से बाहर हो गए थे। 30 साल के राहुल को कमर में चोट आई थी, जिसकी सर्जरी कराने के लिए वे जर्मनी गए थे। सूत्र ने बताया कि राहुल लगभग एक महीने तक जर्मनी में ही रहेंगे और अथिया भी क्रिकेटर की रिकवरी होने तक उनके साथ वहीं रहेंगी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने पिछले साल अहान शेट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर के दौरान एक साथ अपनी पहली पब्लिक अपिरियंस दी थी। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के लिए उनके साथ जाती हैं।
