in ,

दिया मिर्ज़ा के घर से आई बुरी खबर

Bad news from Dia Mirza's house
Bad news from Dia Mirza's house

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। दीया मिर्जा की भतीजी का निधन हो गया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट में निधन की वजह का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से समझ आ रहा है कि वो अपनी भतीजी के काफी करीब थीं और उसके दुनिया को अलविदा कहने से एक्ट्रेस को झटका लगा है।

दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट में निधन की वजह का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से समझ आ रहा है कि वो अपनी भतीजी के काफी करीब थीं और उसके दुनिया को अलविदा कहने से एक्ट्रेस को झटका लगा।

दीया मिर्जा की भतीजी का निधन

दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दीया की भतीजी मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं, वहीं एक्ट्रेस ने दिल को छू जाने वाली बात कैप्शन में लिखी है। दीया ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी भतीजी.. मेरी बच्ची.. मेरी जान…. अब इस दुनिया में नहीं रही। तुम जहां भी रहो, तुम्हें शांति और प्यार मिले। आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी। ओम शांति।’

फैन्स और सितारे दे रहे श्रद्धांजलि

दीया मिर्जा के पोस्ट पर उनके फैन्स और सेलेब्स रिएक्ट करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रिद्धिमा कपूर साहनी और सुनील शेट्टी ने हाथ जोड़ने वाला ईमोजी कमेंट किया, तो गौहर खान ने दिल टूटने वाले ईमोजी के साथ कमेंट किया। वहीं ईशा गुप्ता, भावना पांडे, श्रेया धनवंतरी ने दिल का ईमोजी शेयर किया। इसके अलावा गुल पनाग ने कमेंट में श्रद्धांजलि दी तो सुजैन खान की बहन फराह ने लिखा, ‘ये बहुत दुखद खबर है, वो जहां रहे चमकती रहे।’

दीया मिर्जा का करियर

गौरतलब है कि दीया मिर्जा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनके खाते में भले ही कम फिल्में शुमार रही हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से एक अलग मुकाम बना लिया है। दीया मिर्जा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रहना है तेरे दिल में के आज भी चर्चे होते हैं। दीया मिर्जा फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं औऱ जल्दी ही रत्ना पाठक, संजना सांघी, फातिमा सना शेख के साथ ‘धक धक’ में नजर आएंगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
For whom did Kiara Advani speak - 'What does she look like in a sari'?

कियारा आडवाणी किसके लिए बोलीं- ‘क्या लगती हैं वो साड़ी में’

What actress Janhvi Kapoor said on doing films with Salman and Shahrukh

सलमान और शाहरुख के साथ फिल्में करने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर