in ,

बिग बॉस सीजन 16 की थीम पर बड़ा अपडेट

Big update on the theme of Bigg Boss Season 16
Big update on the theme of Bigg Boss Season 16

बिग बॉस 16 में बॉलीवुड और टीवी के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं। सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है। जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिली।

बस कुछ महीनों का इंतजार और फिर टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आगाज हो जाएगा। सलमान खान के शो की इंसाइड डिटेल्स को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में अगर हम ये कहें कि सीजन 16 में बीबी हाउस कैसा दिखेगा और शो की थीम क्या होगी। इसका खुलासा हो गया है।

बीबी16 की थीम

BIGG BOSS 16

बिग बॉस 16 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस शो के लिए कई बड़े नामों को अप्रोच किया गया है। पिछले साल शो जंगल थीम पर बेस्ड था। इससे हटकर इस बार बीबी हाउस का थीम वॉटर होने वाला है। सूत्र के हवाले से ये जानकारी मिली है कि बीबी हाउस ब्लू कलर से पेंट होगा। पानी के जानवरों के हर ओर पोस्टर्स लगे होंगे। पूरे शो का फोकस वॉटर पर होगा।

सलमान खान ने शूट किया प्रोमो

सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है। जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिलती है। सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है।

सितंबर में किया जायेगा प्रोमो रिलीज़

सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रोमो रिलीज किया जाएगा। बिग बॉस 16 अक्टूबर तक ऑनएयर होने की संभावना है। इस बार भी रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस 16 में कौन करेंगे शिरकत

बिग बॉस 16 में टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बीबी 16 के लिए अर्जुन बिजलानी, शाइनी आहूजा, जन्नत जुबैर, मुनव्वर फारूकी, दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया गया है। बिग बॉस के पिछले दो सीजन्स को तमाम कोशिशों के बावजूद अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी। ऐसे में मेकर्स की कोशिश 16वें सीजन को मोस्ट एंटरटेनिंग शो बनाने की है। देखना होगा मेकर्स अपनी इस कोशिश में कितने कामयाब रहते हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Man arrested for threatening to kill Bollywood actor and actress

बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Akanksha Puri is become Milka singh bride

मीका सिंह की वोटी बनी आकांक्षा पूरी