बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2014 में आई ‘एक विलेन’ का सीक्वल है, हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह अलग है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म बन चुका है।
फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’के ट्विटर रिव्यू
फेनिल सेता नाम के एक ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि फिल्म काफी शानदार है, ट्विस्ट अनप्रिडिक्टेबल है और अच्छे नोट पर खत्म हो रही है। अर्जुन कपूर ने अपनी बाकी फिल्मों से अच्छी एक्टिंग की है।

फर्स्ट इंडिया फिल्मी नाम के यूजर लिखते हैं कि फिल्म शानदार है और इसका थ्रिलर भी काफी रोमंचक है। सभी किरदारों ने शानदार काम किया है। लेकिन अर्जुन कपूर सारी लाइमलाइट ले गए।
गौरतलब है फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन फिल्म की असली परीक्षा सिनेमाघरों में शुरू हो चुकी है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ शुरू कर चुके हैं। दर्शक इस फिल्म को 3 से 5 तक स्टार्स दे रहे हैं।
क्या कहा फिल्म क्रिटिक ने
फिल्म क्रिटिक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधु ने हाल ही में ये फिल्म देखी है और उन्होंने इस फिल्म को अगली ब्लॉकबस्टर बताया। वहीं केआरके को यह फिल्म एक कोरियन फिल्म की कॉपी लग रही है।
