आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ है। बायकॉट अभियान का असर ये हुआ है कि दोनों ही बड़ी फिल्में पांच दिनों के एक्सटेंडेंट वीकेंड में भी 50 करोड़ के आंकड़े को छूने में भी नाकाम रही हैं।
15 अगस्त नेशनल हॉलीडे होने के बावजूद
पांचवें दिन यानी 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे होने के बावजूद आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने करीब 8 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है। जबकि अक्षय कुमार की फिल्म मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी है।

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में
रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म की बात करें तो ये भाई के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। जिसे अपनी बहनों की शादी की चिंता है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आईं हैं। अक्षय और भूमि दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। वहीं लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ये हॉलीवुड की क्लासिक हिट फोरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी रिमेक है।
