in ,

रणवीर सिंह के फोटोशूट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन

Deepika Padukone's reaction to Ranveer Singh's photoshoot
Deepika Padukone's reaction to Ranveer Singh's photoshoot

अपने नए फोटोशूट को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रणवीर के इस फोटोशूट पर रिएक्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का रिएक्शन सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक दीपिका, रणवीर के फोटोज को देखकर काफी इम्प्रेस हुई थीं।

फोटोज देख दीपिका हुई थीं इम्प्रेस

सूत्रों के मुताबिक, रणवीर के फोटोशूट से दीपिका काफी इम्प्रेस हुई थीं। एक्ट्रेस को इसके बारे में पहले से ही पता था और उन्हें इस फोटोशूट का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद भी आया था। इंटरनेट पर फोटोज पोस्ट करने से पहले दीपिका को दिखाई गई थीं।

रणवीर को हमेशा सपोर्ट करती हैं दीपिका

सूत्र ने आगे कहा, “दीपिका ने रणवीर को हमेशा सपोर्ट किया है और वो उनकी सबसे बड़ी चीयर लीडर रही हैं। तो जब भी कुछ सबसे अलग करने की बात आती है, दीपिका उनका साथ देने से पीछे नहीं हटती हैं।”

प्रियंका चोपड़ा ने की रणवीर की तारीफ

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने भी रणवीर के फोटोशूट पर फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘मेजर।’ वहीं लिली सिंह ने भी फायर इमोजी के साथ लिखा, ‘मेजर विन।’ महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा ने एक्टर की फोटोज पर फायर इमोजी शेयर किए हैं। मसाबा गुप्ता ने लिखा, “बेस्ट कवर शूट जो इस देश ने शायद ही देखा हो।”

मिमी चक्रवर्ती ने उठाए सवाल

Mimi Chakraborty

रणवीर के इस फोटोशूट पर टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “रणवीर के इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

ज्यादातर लोग इस पर फायर इमोजी रिएक्ट कर रहे हैं। मिमी चक्रवर्ती कहती है ,अगर ऐसा किसी लड़की ने किया होता तो क्या तब भी लोग ऐसे ही उसकी तारीफ करते? या फिर अब तक उसका घर जल गया होता। उसे शर्मसार किया जाता और मौत की धमकी भी मिल चुकी होती।”

फिजिकली नेकेड होना मेरे लिए बहुत आसान है- रणवीर

हाल ही में रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ने इस फोटोशूट के बारे में कहा, “मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है। मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं। कितनी नेकेड है वो? मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे।”

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
National Film Award: Ajay Devgan and Suriya Best Actor, know who got which award

नेशनल फिल्म अवॉर्ड:अजय देवगन और सूर्या बेस्ट एक्टर, जानिए किसको कौन सा अवार्ड मिला

Popular TV show actor passes away

पॉपुलर टीवी शो के एक्टर का निधन