in ,

प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म में हुई एक लीड एक्टर की एंट्री

Entry of a lead actor in Priyanka, Katrina and Alia's film
Entry of a lead actor in Priyanka, Katrina and Alia's film

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, और कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ऐसे में जब पिछले साल फरहान अख्तर ने इन तीनों को लेकर फिल्म जी ले जरा अनाउंस की थी, तो फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर पहुंच गई। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग वैसे तो अगले साल शुरू होगी लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है।

बीते साल अगस्त में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की रोड ट्रिप ड्रामा ‘जी ले जरा’ अनाउंस हुई थी, जिसे फरहान अख्तर बनाने वाले हैं। यह इन तीन अभिनेत्रियों के इर्द गिर्द घूमती रोड ट्रिप की कहानी है। फिल्म में अभी तक किसी एक्टर की एंट्री होने की बात सामने नहीं आई थी। वहीं अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में इन तीन लीड एक्ट्रेस को बतौर मेल लीड ईशान खट्टर जॉइन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, ईशान काफी पहले इस फिल्म को साइन कर चुके हैं, लेकिन मेकर्स इस ऑफिशल करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे।

2023 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

पहले खबरें आई थीं कि इस प्रोजेक्ट को फिल्हाल के लिए बंद कर दिया गया है। इसके पीछे वजह यह बताई गई थी कि तीनो एक्ट्रेसेस के पास पहले से कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसलिए इनके डेट्स मैच होने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, बाद में आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस साल उनकी प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म डीले हुई है। ऐसे में यह फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी।

ईशान खट्टर

Ishan Khatter

ईशान खट्टर शाहिद कपूर के भाई है। उन्होंने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आई थीं, जिनके करियर की रफ्तार तो बढ़ते गई लेकिन ईशान खट्टर को किसी खास रोल में नहीं देखा गया। उनकी फिल्म खाली भी फ्लॉप साबित हुई। वहीं आने वाला समय उनके लिए अच्छा हो सकता है। जी ले जरा में तीन बड़ी एक्ट्रेस के साथ नजर आने के अलावा वह जल्द कैटरीना कैफ के साथ ‘भूत पुलिस’ में भी दिखाई देंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Aamir's upcoming film protest on social media

आमिर की अपकमिंग फिल्म का सोशल मीडिया पर विरोध

OnePlus 10T smartphone launched in India, will charge in 19 minutes

OnePlus 10T स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च,19 मिनट में होगा चार्ज