in ,

कियारा आडवाणी किसके लिए बोलीं- ‘क्या लगती हैं वो साड़ी में’

For whom did Kiara Advani speak - 'What does she look like in a sari'?
For whom did Kiara Advani speak - 'What does she look like in a sari'?

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रेखा हिन्दी सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। रेखा और साड़ियों का पुराना रिश्ता है। किसी खास इवेंट में जाना होता है या फिर किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनना होता है रेखा अक्सर साड़ी में ही दिखाई देती हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि दिग्गज अभिनेत्री हर बार की तरह अपने ट्रेडिशनल पहनावे में कमाल की लगती हैं। जहां भी रेखा जाती हैं वहां पर पैपराजी के बीच इनकी फोटोज लेने की होड़ सी दिखने लगती है। पैपराजी से लेकर पूरा बॉलीवुड इनके पहनावे का कायल है और अब कियारा आडवानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कियारा से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में कौन सी अदाकारा बेहतरीन तरीके से साड़ी पहनती हैं तो कियारा से मुंह से झट से निकला रेखा जी। कियारा आडवानी ने आगे कहा कि एक महिला को साड़ी में कैसा दिखना चाहिए रेखा जी उसका प्रतीक हैं।

कियारा के अलावा दीपिका पादुकोण भी रेखा को बहुत पसंद करती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ रेखा को दीपिका का फैशन सेंस भी काफी पसंद है।

कियारा आडवानी एक ऐसा नाम है जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है। कियारा अपनी एक्टिंग और लुक्स के दम पर आज लाखों फैन्स के दिल पर राज करती हैं। कियारा आडवाणी अक्सर अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक को लेकर इंटरनेट की सुर्खियों में बनी रहती हैं। कियारा ने 31 जुलाई को अपना 30वां जन्मदिन मनाया।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Malaika Arora and Arjun Kapoor fight

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की हुई लड़ाई

Bad news from Dia Mirza's house

दिया मिर्ज़ा के घर से आई बुरी खबर