in ,

गिप्पी ग्रेवाल के बेटे को ऑफर हुई थी ‘लाल सिंह चड्ढा’

Gippy Grewal's son was offered 'Lal Singh Chaddha'
Gippy Grewal's son was offered 'Lal Singh Chaddha'

पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले इस फिल्म में आमिर खान के बचपन का रोल उनके बेटे को ऑफर किया गया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था।

मुकेश छाबड़ा ने गिप्पी को किया था कॉन्टैक्ट

गिप्पी ने कहा, ‘शिंदा ने मेरी एक फिल्म ‘अरदास’ में एक छोटा सा रोल किया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स ने वो देखा और उन्होंने मुझे अप्रोच किया क्योंकि वो चाहते थे कि वो फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाए। मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) ने मुझे कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने मुझे कहा कि रेफरेंस के लिए मैं पंजाबी में ‘हेलो’ बोलते हुए शिंदा के कुछ कुछ वीडियो भेजूं, जो उनके लिए एक लुक टेस्ट भी था।’

गिप्पी ने कर दिया फिल्म का ऑफर रिजेक्ट

Gippy Grewal

गिप्पी ने आगे कहा, ‘उस समय मुझे फिल्म की कहानी के बारे में भी नहीं पता था। फिल्म में एक एंगल ऐसा भी था जहां शिंदा को अपने बाल कटवाने थे। हमारे लिए ये संभव ही नहीं था, इसलिए हमने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।’

‘लाल सिंह चड्ढा’ में यंग आमिर खान है अहमद इब्न उमर

लाल सिंह चड्ढा’ में अहमद इब्न उमर ने यंग आमिर खान की भूमिका निभाई है। अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर और मोना सिंह हैं। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सैफ अली खान भी फिल्म में कैमियो अपीयरेंस देंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Shahnaz Gill was not out of 'Kabhi Eid Kabhi Diwali'

‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बाहर नहीं हुईं शहनाज गिल

Shahnaz Gill laughed at the news of rift with Salman Khan

सलमान खान संग अनबन की खबरों पर शहनाज़ गिल को आई हंसी