in ,

शाहरुख खान के साथ नहीं करना चाहते फिल्म – अली जफर

I don't want to do a film with Shahrukh Khan - Ali Zafar
I don't want to do a film with Shahrukh Khan - Ali Zafar

शाहरुख खान के साथ फिल्मे करना कई एक्टर्स का सपना होता है। खासकर न्यूकमर एक्टर्स शाहरुख खान के साथ किसी न किसी प्रोजेक्ट में जुड़ने की इच्छा रखते हैं। लेकिन पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेट नहीं करना चाहते हैं। शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेट नहीं करने की एक्टर अली जफ़र ने ठोस वजह बताई। हालांकि,एक्टर अली जफ़र ने शहनाज गिल के साथ जरूर काम करने की इच्छा जताई है।

मौजूदा पॉलिटिकल हालात देखते हुए शाहरुख के साथ नहीं करना चाहते फिल्मे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अली जफर से सवाल किया गया कि किंग खान के साथ कब काम करेंगे? इसपर अली ने कहा- मौजूदा पॉलिटिकल हालात देखते हुए शाहरुख के साथ काम करना उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा- यार अभी फिलहाल मेरे से वो ना ही कोलैबोरेट करें तो बेहतर होगा। वहां पर ऐसे ही बात बढ़ जाती है।

शहनाज के साथ काम करना चाहते हैं अली जफर

अली जफर शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जरूर जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने शहनाज के लिए मैसेज भेजा और कहा- शहनाज अगर तुम चाहो तो मैं अपने किसी एक गाने में तुम्हारे साथ कोलैबोरेट करना चाहूंगा।’

9 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं अली जफ़र

अली जफर ने 2010 में ‘तेरे बिन लादेन’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने करियर में वो कुल 9 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म डियर जिंदगी थी, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से कर दिया बैन

लेकिन साल 2016 में जब उरी हमला हुआ तब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने से बैन कर दिया था। खबरें तो यह भी थीं कि इन विवादों के चलते डियर जिंदगी में अली को रिप्लेस कर दिया गया था। हालांकि जब मूवी रिलीज हुई तो फिल्म में उनका पूरा सीन दिखाया गया। डियर जिंदगी के बाद से ही अली बॉलीवुड फिल्मों में नहीं नजर आए हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Swara Bhaskar blames Shahrukh and Aditya Chopra

स्वरा भास्कर ने शाहरुख और आदित्य चोपड़ा पर लगाए इल्जाम

Doctor stuck in traffic ran 3 km

ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर ने लगाई 3 किलोमीटर दौड़