कलर्स चैनल पर साल 2016 के बाद 3 सितंबर 2022 से हर शनिवार और रविवार को रात आठ बजे ‘झलक दिखला जा’ की वापसी होने जा रही है। यह एक डांस रियलिटी शो है। ‘ झलक दिखला जा’ शो में जज के रूप में करण जौहर और माधुरी दीक्षित की जहां वापसी हो रही है। वहीं साल 2016 में ‘झलक दिखला जा’ की प्रतिभागी रही नोरा फतेही इस शो में जज के रूप में जुड़ रही है और इस शो की मेजबानी मनीष पॉल कर रहे हैं।
इस शो के सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की लिस्ट
इस शो में सेलिब्रिटी प्रतियोगी प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स के साथ मिलकर डांस के नए तरीके सीखते दिखाई देंगे। इस सीजन के प्रतियोगियों में सितारों की श्रृंखला में

छोटे परदे के चहीते कलाकार
धीरज धूपर

अभिनेता पारस कलनावत

निया शर्मा

नीति टेलर

गश्मीर महाजनी

शेफ जोरावर कालरा

अमृता खानविलकर

डांस दीवाने 3 फेम गुंजन सिन्हा

शिल्पा शिंदे

फैसल शैख़

अली असगर

रूबीना दिलेक

यह सभी प्रतिभागी ‘ झलक दिखला जा 10 ‘ में अपने डांस का जोहर दिखने को तैयार है।
सेलिब्रिटीज का डांस का सफर खूबसूरती से दिखाया जाता है

इस शो को लेकर माधुरी दीक्षित कहती हैं, ‘मेरा मानना है कि झलक दिखला जा एक ऐसा शो है, जो एक सेलिब्रिटी डांस शो के दायरे से काफी बड़ा है। इसमें विभिन्न सेलिब्रिटीज का डांस का सफर खूबसूरती से दिखाया जाता है, जो उन्हें जीवन का परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करता है। मुझे जजों के पैनल में वापस आने और करण एवं मनीष के साथ दोबारा काम करने की बहुत खुशी है। इस बार जज के रूप में नोरा फतेही का स्वागत करती हूं।’
इस सीजन में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम ने रखा डांस की दुनिया में कदम

‘झलक दिखला जा’ के जरिए टेलीविजन की दुनिया में जज के रूप में कदम रखने वाले करण जौहर कहते है, ‘झलक दिखला जा’ के साथ मैंने जज के रूप में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में वापस आकर ऐसा लग रहा है कि मैं घर वापस आ गया हूं। दर्शकों को यहां ढेर सारी ऊर्जा व आकर्षण के साथ शानदार डांस के मनोरंजक सफर का अनुभव मिलेगा। इस सीजन में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम डांस की दुनिया में कदम रख रहे हैं और मैं उनका यह सफर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
सीजन 9 की प्रतिभागी नोरा फतेही सीजन 10 में बनी जज

‘झलक दिखला जा सीजन 9′ की प्रतिभागी रही नोरा फतेही सीजन 10 में जज बनकर आ रही है। वह कहती है, ‘‘इस शो में कभी मैंने प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था और अब मैं इसमें जज के रूप में आई हूँ। ‘झलक दिखला जा’ में हर शो से अलग डांस की खूबसूरत कला को प्रोत्साहित किया जाता है। मेरा मानना है कि मेरी जगह यही है। जज के रूप में मैं दूसरी बार काम कर रही हूं और मुझे माधुरी दीक्षित और करण जौहर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ इस पैनल में शामिल होने की बहुत खुशी है।’ बता दें कि नोरा फतेही इस शो से पहले डांस दीवाने जूनियर्स में जज बनकर आ चुकी है।
