in ,

‘झलक दिखला जा’ की होगी वापसी:युवराज-हरभजन ​​​​​​​कर सकते हैं पार्टिसिपेट,इस डांस शो के जज होंगे माधुरी दीक्षित और करण जौहर।

Yuvraj Singh and Harbhajan singh
Yuvraj Singh and Harbhajan singh

पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-10’ पांच साल बाद टीवी पर दस्तक देने वाला है। जी हां,इस शो के मेकर्स सीजन-10 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीबी बताते हैं कि शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स इसे अगस्त के आखिरी हफ्ते में लांच करने का सोच रहे हैं। इस सीजन की खास बात यह है कि मेकर्स ने एक नहीं बल्कि दो पॉपुलर क्रिकेटर को अप्रोच किया है और उन्हें यकीन है कि दोनों ही इस शो के लिए हामी भर देंगे।

Jhalak Dikhhla Jaa

शो के मेकर्स ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को किया अप्रोच
सूत्रों के अनुसार , “मेकर्स इस सीजन को बड़े स्केल पर लांच करने की प्लानिंग में जुट गए हैं। 5 साल के बाद इसकी वापसी होगी। मेकर्स इसी बात को पूरी तरह से ऑडियंस के सामने हाईलाइट करेंगे। उनकी कोशिश है कि कंटेस्टेंट्स के रूप में बड़े स्टार्स इस शो से जुड़े, जिसके लिए उन्होंने टेलीविजन, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के जानी-मानी पर्सनालिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। फिलहाल दो बड़े क्रिकेटर्स युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टीम ने अप्रोच किया है।

खास बात यह है कि दोनों ही क्रिकेटर्स ने इस शो में अपनी रूचि दिखाई है। हालांकि, अब तक किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ये क्रिकेटर्स ऑन-बोर्ड आ जाएंगे।”

3 दशकों से क्यों दबा कर बैठे PU अधिकारी सीमेंट घोटाला? वीडियो देखें 👇

पहले भी इस शो में कई क्रिकेटर्स कर चुके हैं पार्टिसिपेट
बता दें यह पहली बार नहीं हुआ कि जब ‘झलक दिखला जा’ में कोई क्रिकेटर पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे। इससे पहले इस शो मे श्रीशांत, इरफान पठान, कृष्णमाचारी श्रीकांत और सनथ जयसूर्या बतौर कंटेस्टेंट हिसा बन चुके हैं। हरभजन सिंह की बात करें तो वे रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में मोना सिंह के साथ अपनी डांसिंग स्किल्स एक्स्प्लोर करते दिखे थे। उन्होंने शो का टाइटल भी जीता था। वहीं युवराज सिंह यदि इस शो के लिए हामी भरते हैं तो ‘झलक दिखला जा-10’ उनका टीवी डेब्यू होगा।

Madhuri Dixit and Karan Johar

इस शो मे माधुरी दीक्षित और करण जौहर बतौर जज दिखाई देंगे
बता दें कि, रणवीर बराड़, निक्की तंबोली, मोहसिन खान, रिद्धिमा पंडित, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, अदा खान, अवेज दरबार, श्रद्धा आर्या, दिव्या अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, निमृत कौर अहलूवालिया जैसे टीवी सेलेब्स भी शो में नजर आ सकते हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स में से माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो में बतौर जज दिखाई दे सकते हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

खट्टर के बाद भगवंत मान ने भी कर डाला ट्वीट, पढ़ें और बताएं क्या आप सहमत हैं?

Monsoon Food

मॉनसून में काम आएंगे अयुर्वेदिक फूड्स।