in ,

कंगना रनौट ने ब्रह्मास्त्र को लेकर किया करण जौहर पर हमला

Kangana Ranaut attacks Karan Johar over Brahmastra
Kangana Ranaut attacks Karan Johar over Brahmastra

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स आया है। अब इस फिल्म को लेकर कंगना रनोट का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने ब्रह्मास्त्र को दिए गए निगेटिव रिव्यू पर लिखा, जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं।

करण जौहर हर शो में लोगो को करते है मजबूर

कंगना ने कहा- करण जौहर हर शो में लोगों को रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर्स और अयान मुखर्जी को जीनियस कहने को मजबूर करते हैं। लोग धीरे-धीरे इस झूठ पर विश्वास करने लगे। करण ने 600 करोड़ रुपए एक ऐसे डायरेक्टर को दिए, जिसने अपने करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई।

यह अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते – कगंना

कंगना ने आगे लिखा, अब उनकी गुटबाजी उन्हीं को ही काट रही है।

  • शादी से लेकर होने वाले बेबी का PR किया।
  • मीडिया को कंट्रोल किया।
  • KRK को जेल में डाला।
  • रिव्यू खरीदे और टिकट भी खरीदे।

यह लोग सब कुछ बेईमानी से कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते हैं।

अयान को जीनियस कहने वालों को जेल हो – कगंना

कंगना ने करण जौहर और अयान मुखर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयान मुखर्जी को जीनियस बताने वालों को जेल में बंद कर देना चाहिए। इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगे। उन्होंने फिल्म के लिए करीब 400 से ज्यादा दिन तक शूट किया। 600 करोड़ रुपए राख हो गए।

दुनियाभर की आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म

9 सितंबर को अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। 21 फॉक्स स्टार स्टूडियो के टाइटल से फॉक्स हटा दिया गया है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस स्टूडियो के नए नाम के साथ रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। वहीं फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
DGP came into action to stop gang war in Punjab

पंजाब में गैंगवार को रोकने के लिए एक्शन में आए डी.जी.पी.

Big announcement of CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान