in ,

कैटरीना कैफ को पसंद आया दीपिका पादुकोण का ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ का लुक

Katrina Kaif adores Deepika Padukone's look at Cannes Film Festival
Katrina Kaif adores Deepika Padukone's look at Cannes Film Festival

बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक दीपिका पादुकोण ने इस साल ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दीपिका अपने लुक को लेकर खासा चर्चा में रहीं। जहां एक ओर फैंस उनकी तरीफें करते नहीं थक रहे थे तो दूसरी ओर बॉलीवुड के सेलिब्रिटिज ने उनकी जमकर तारीफ की। अब इस लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने दीपिका के ‘कान’ वाले लुक की काफी तारीफ की है।

कैटरीना ने की दीपिका की तारीफ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक फैशन मैगजीन के साथ बातचीत के दौरान कैटरीना से पूछा गया कि हाल ही का कोई ऐसा कलाकार जिनका लुक उन्हें बेहद पसंद आया है। इस पर कैटरीना ने दीपिका का नाम लिया और बताया कि उनका कान का लुक तारीफ-ए-काबिल था। उनका लुक वाकई बेहद शानदार था।

जान से मारने की धमकी ने बटोरी चर्चा

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

कैटरीना और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिलने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि विक्की कौशल की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं कैटरीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना और विक्की के पास कई प्रोजेक्ट हैं। कैटरीना, विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस, सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। साथ ही एक्ट्रेस फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी।

‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में लुक के कारण दीपिका ने बटोरी लाइमलाइट

Deepika Padukone

17 मई से 28 मई तक 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। कान में दीपिका इस बार जूरी का हिस्सा थीं और रेड कार्पेट पर भी अपने हर लुक से खूब लाइमलाइट में बनी रहीं। इवेंट से दीपिका की कई तस्वीरें सामने आईं।

दीपिका के हर लुक ने जीता दिल

Deepika Padukone

‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में दीपिका का साड़ी लुक सामने आया। दीपिका गोल्डन एंड ब्लैक साड़ी में काफी सुंदर लग रही थी। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज से अपने लुक को निखारा है। साड़ी के अलावा दीपिका ग्रीन कलर के जंप सूट में भी दिखीं। जिसमें व्हाइट कलर के डॉट पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। दीपिका ने व्हाइट हाई हील्स और मैसी हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है। दीपिका का लुक स्टनिंग लग रहा है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Akshay will do whatever role he wants to earn money

पैसा कमाने के लिए कैसा भी रोल करेंगे अक्षय

Notice to Congress leaders in Goa bar case

गोवा बार केस में कांग्रेस नेताओं को नोटिस