इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस साल शादी के बंधन में नहीं बंधने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, अथिया और केएल राहुल की फैमिली ने अपने प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। यह शादी अगले साल यानी 2023 की जनवरी या फरवरी में हो सकती है। पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 2022 में होनी थी।
अथिया-केएल राहुल नए घर में शिफ्ट होंगे
सूत्रों के अनुसार तो यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद अथिया और केएल राहुल नए घर में शिफ्ट होंगे। सूत्रों के मुताबिक कपल मुंबई के पाली हिल में संधू पैलेस की आलीशान बिल्डिंग में अपना नया घर लेंगे।

साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी शादी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल और अथिया साउथ इंडियन वेडिंग करेंगे, क्योंकि सुनील शेट्टी का जन्म मुल्की, मैंगलोर में एक साउथ इंडियन फैमिली में हुआ और वो एक साउथ इंडियन हैं। वहीं राहुल भी साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। इसलिए अथिया-केएल राहुल साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से ही शादी करेंगे।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिलेशनशिप
केएल राहुल और अथिया एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं। काफी समय तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में उनके साथ स्पॉट की जाती हैं।
अथिया के करियर की शुरुआत
अथिया ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ में काम कर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने दो और फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में थे। सूत्रों के अनुसार हाल ही में उन्होंने एक वेब शो साइन किया है।
