in ,

ब्लू जंप शूट में मदालसा शर्मा ने दिए बिंदास पोज

Madalsa Sharma gave a cool pose in Blue Jump shoot
Madalsa Sharma gave a cool pose in Blue Jump shoot

मदालसा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में काम किया करती थीं। वह बॉलीवुड सहित साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। मदालसा ने डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य की फिल्‍म ‘एंजेल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।मदालसा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है। टीवी अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज से एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। मदालसा का ये अंदाज एकदम जुदा है।

‘अनुपमा’ फेम काव्या इस बार मॉडर्न अवतार में वॉक करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मदालसा ने कैप्शन दिया। be wonderful. फैंस मदालसा के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मदालसा के नये लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू जंप शूट पहना है, बालों को कर्ल करके खुला रखा है, ईयर रिंग्स से मैच करती रेड लिपस्टिक लगाई है। मदालसा पलकें झुकाएं शर्माती नजर आ रही हैं।

रियल लाइफ में मदालसा काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं। इंस्टाग्राम पर मदालसा काफी एक्टिव रहती हैं। टीवी की इस मॉडर्न बहू के यहां अल-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं।

मदालसा भले टीवी स्क्रीन पर निगेटिव रोल में प्ले कर रही हैं लेकिन रियल लाइफ में वह एकदम बिंदास रहती हैं और लाइफ को फुल एंजॉय करती हैं।

टीवी क्वीन मदालसा साड़ी में मदालसा बलां की खूबरत लगती हैं।

मदालसा शर्मा की एक्टिंग के अलावा बोल्ड लुक्स के भी खूब चर्चे रहते हैं। वह सभी तरह गेटअप में कमाल की दिखती हैं। मदालसा ने फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्हें अनुपमा शो से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Amit Shah told how many seats BJP will get in Gujarat

गुजरात में ‘सपने बेचने वाले’ नहीं जीतेंगे: अमित शाह का केजरीवाल पर कटाक्ष

Dalit sisters kidnapped in front of mother's eyes, read heart-wrenching tragedy

मां की आंखों के सामने दलित बहनों का अपहरण, पढ़े दिल दहला देने वाली आपबीती