शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई। इसमें ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन को और ‘सोरारई पोटरु’ के लिए साउथ स्टार सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘सोरारई पोटरु’ को पांच कैटेगरी में अवॉर्ड मिले। बेस्ट हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ रही।
‘सोरारई पोटरु’ की कहानी
साउथ की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ को 5 अवार्ड मिले। इसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड शामिल है।’सोरारई पोटरु’ की एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ‘सोरारई पोटरु’ एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेट हुई थी ‘सोरारई पोटरु’
तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और इसे हॉलीवुड के 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भी जगह मिली थी। फिल्म की कहानी कैप्टन गोपीनाथ की बायोग्राफी पर बेस्ड है।
राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है ‘तुलसीदास जूनियर’

‘तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है। ‘तुलसीदास जूनियर’ राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है।
जानिए किसको कौन सा अवार्ड मिला

- बेस्ट एक्टर : अजय देवगन (तान्हाजी) और सूर्या (‘सोरारई पोटरु’)

- बेस्ट हिंदी फिल्म : तुलसीदास (आशुतोष गोवारिकर)

- बेस्ट पॉपुलर फिल्म : तान्हाजी

- बेस्ट फीचर फिल्म : ‘सोरारई पोटरु'(तमिल)

- बेस्ट एक्ट्रेस : अपर्णा बालमुरली(‘सोरारई पोटरु’)
- बेस्ट गीतकार : मनोज मुन्तशिर(साइना)
- बेस्ट बुक ऑन सिनेमा : द लॉन्गेस्ट किस(किश्वर देसाई) इसके लेखक है।
- बेस्ट नरेशन (‘वॉइस ओवर’) अवार्ड : शोभा थरूर श्रीनिवासन, फिल्म “रैप्सोडी ऑफ रेन मॉनसून ऑफ़ केरल”
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : विशाल भारद्वाज
- बेस्ट फिल्म ऑन फॅमिली वैल्यूज : अभिजीत दलवी
- मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट : मध्य् प्रदेश
- बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू : जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को
