in ,

प्रियंका चोपड़ा किस दिन करेंगी बेटी मालती का चेहरा रिवील

On which day will Priyanka Chopra reveal the face of daughter Malti?
On which day will Priyanka Chopra reveal the face of daughter Malti?

जनवरी महीने में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बना हैं। दोनों की बेटी का नाम मालती है। प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम तो फैंस के साथ साझा कर दिया है लेकिन बेटी का चेहरा अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है। वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी पोती मालती मैरी चोपड़ा जोनास के नामकरण समारोह के बारे में खुलासा किया है, जिसका नाम प्रियंका की नानी मालती के नाम पर रखा गया है।

प्रियंका चोपड़ा की मां ने किए खुलासे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि प्रियंका चोपड़ा बेटी के पहले बर्थडे पर उनका चेहरा रिवील करेंगी। मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि, मुझे खुशी है कि मालती का नाम मेरी मां के नाम पर रखा गया था। नामकरण समारोह को लेकर उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारी परंपरा में, दादाजी बच्चे के कानों में ज्ञान के शब्दों के साथ नाम फुसफुसाते हैं। निक के पिता ने वे अनुष्ठान किया।’

निक जोनास कैसे हैं पिता

उनसे पूछा गया कि उनके दामाद निक जोनास कैसे पिता हैं, क्या वो पिता की जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं उसे मालिश देती हूं और निक बच्ची को नहलाते हैं, उसे डायपर पहनाते हैं।’

मधु चोपड़ा पेशे से है डॉक्टर

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा पेशे से डॉक्टर हैं, उनके पिता स्वर्गीय डॉ अशोक चोपड़ा भी भारतीय सेना में डॉक्टर थे। अपने बचपन के दिनों में, प्रियंका ने अपने नाना-नानी के साथ कुछ साल बिताए थे। एक नानी के तौर पर मधु ने बेटी प्रियंका चोपड़ा को सलाह देते हुए कहा कि पहले कुछ सालों में अपनी बेटी को कोई स्क्रीन टाइम न दें। ‘मैंने प्रियंका से कहा, ‘इतनी कम उम्र में स्क्रीन टाइम के साथ, आपकी बेटी को मोटे मोटे चश्मे लग जाएंगे।’

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
What actress Janhvi Kapoor said on doing films with Salman and Shahrukh

सलमान और शाहरुख के साथ फिल्में करने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

Which actress won the hearts of fans wearing Kolhapuri slippers, bracelets and jhumkas in hand

कोल्हापुरी चप्पल, हाथ में कंगन और झुमका पहन किस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल