in ,

पॉपुलर टीवी शो के एक्टर का निधन

Popular TV show actor passes away
Popular TV show actor passes away

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह यानी दीपेश भान का मुंबई में निधन हो गया है। दीपेश सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे और शनिवार सुबह वो जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे।

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म

Deepesh bhan

एक्टर के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”

क्रिकेट खेलने के दौरान, वे जमीन पर गिर पड़े

सूत्रों के अनुसार, दीपेश का निधन आज सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ। दीपेश हर दिन कोई-न-कोई फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े रहते थे। जिम करने के बाद, उन्हें कुछ देर क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था। आज भी उन्होंने जिम करने के बाद अपनी सोसाइटी के कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए। खेल के दौरान, वे जमीन पर गिर पड़े। उनके नाक से खून बह रहा था, उनके दोस्त तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।

2019 में की थी शादी

Dipesh Bhan with his wife and son

दीपेश भान ने 17 अप्रैल 2019 में दिल्ली में ही शादी की थी। इस शादी से कपल को एक बेटा था, जिसका जन्म 14 जनवरी 2021 में हुआ था। उनके बेटे का नाम अभी है।

पिछले एक साल में माता-पिता और बड़े भाई का भी हुआ निधन

चौकाने वाली बात ये है की पिछले एक साल में दीपेश ने अपने परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बड़े भाई को खो बैठे थे। उनके भाई का निधन भी हार्ट अटैक से ही हुआ था। दीपेश ने सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ कई सारे रील्स भी बनाए थे।

कई कॉमेडी शोज का रहे हैं हिस्सा

दीपेश ने ग्रेजुएशन के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था। एनएसडी से पढ़ाई पूरी कर, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए दीपेश 2005 में मुंबई पहुंच गए।

दीपेश भान भाभी जी घर पर हैं शो से पहले कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूलवाला, एफआईआर, चैंप, सुन यार चिल मार, फालतू उटपटांग चटपटी कहानी और मे आई कम इन जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।

हर एपिसोड की लेते थे मोटी फीस

भाभी जी पर घर पर हैं शो के लिए दीपेश हर एपिसोड के लिए 25 हजार रुपए फीस लेते थे। शो में उनकी जोड़ी टीका उर्फ वैभव माथुर के साथ बनती है। दोनों शो में लड़कियों को छेड़ते और हंसाते नजर आते हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Deepika Padukone's reaction to Ranveer Singh's photoshoot

रणवीर सिंह के फोटोशूट पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन

The country got the silver medal after 19 years in the World Athletics Championships

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश को 19 साल बाद मिला सिल्वर मेडल