in , ,

पटौदी हाउस में सेलिब्रेट हुआ रक्षाबंधन

Rakshabandhan celebrated at Pataudi House
Rakshabandhan celebrated at Pataudi House

आज रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में मनाया जा रहा है। भाई बहन के इस प्यार भरे त्योहार को बॉलीवुड के सितारे भी धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान ने भी इसे सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर इसकी कई फोटोज भी शेयर कीं। इसके साथ सैफ और करीना के बेटे तैमूर और जहांगीर ने बुआ सोहा की बेटी इनाया के साथ रक्षाबंधन मनाया।

सैफ-सोहा ने सेलिब्रेट किया राखी का त्योहार

सोहा भाई सैफ को राखी बांधने के बाद उनके साथ पोज देती हुई

सोहा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन लड़कों और लड़कियों’। इन फोटोज में सोहा भाई सैफ को राखी बांधने के बाद उनके साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

फोटो में इनाया, जेह के माथे पर टीका लगा रही हैं।

फोटो में तैमूर बहन इनाया के साथ बात करते दिख रहे हैं।

फोटो में इनाया अपने भाई के हाथ में राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं।

फैन्स को बहुत पसंद आ रही है तीनों की बॉन्डिंग

तीनों की ये क्यूट फोटोज फैन्स से लेकर सेलेब्स का दिल जीत रही हैं। जहां एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘नजर न लगे..बहुत प्यारी तस्वीरें’।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Innocent girl's body found in Golden Temple complex

गोल्डन टेम्पल परिसर में मिला मासूम बच्ची का शव

CM Kejriwal just an election bee

सीएम केजरीवाल सिर्फ एक चुनावी मधुमक्खी