in ,

अवॉर्ड लेते हुए छलके रणवीर सिंह के आंसू

Ranveer Singh's tears spilled while receiving the award
Ranveer Singh's tears spilled while receiving the award

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह को मिला है। रणवीर को ये अवॉर्ड  ’83’ में कपिल देव का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए मिला है। किसी भी एक्टर के लिये फिल्मफेयर जीतना एक बड़ी अचीवमेंट है। रणवीर के लिये भी ये भावुक कर देने वाला पल रहा। शायद इसलिये स्टेज पर अवॉर्ड लेते समय वो अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाये और उनके आंसू छलक पड़े।

रणवीर के निकले आंसू

रणवीर कहते हैं, मेरी लाइफ में जो भी होता है। मैंने उसकी कभी उम्मीद नहीं की थी. मुझे यकीन होता है कि मैं ये कर रहा हूं और आपके सामने खड़ा हूं। रणवीर कहते हैं कि विश्वास करना मुश्किल है कि मैं एक्टर बन गया हूं। वाकई ये चमत्कार है। रणवीर इतना कहते हुए रोने लगते हैं।

उनके फैंस को काफी इमोशनल करने वाला है

हाथों में ब्लैक लेडी लिये हुए रणवीर कहते हैं कि सबसे बड़ा धन्यवाद मैं अपनी ऑडियंस का करना चाहूंगा। शुक्रिया मेरी जर्नी का हिस्सा बनने के लिये।

पेरेंट्स को बताया ‘भगवान’, दीपिका पादुकोण को कहा ‘लक्ष्मी’

मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पेरेंट्स की वजह हूं। अपनी दीदी की वजह से हूं। वो मेरे लिये भगवान हैं। मैं जो कुछ भी करता हूं अपने भगवान के लिये करता हूं। मेरे घर में लक्ष्मी है। यही मेरी सक्सेस का सीक्रेट है। इसके बाद रणवीर सिंह दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले आते हैं। एक्टर कहते हैं कि रणवीर सिंह Powered.By दीपिका पादुकोण। सच में कपल के बीच इतना खास कनेक्शन देख कर फैंस का दिल गदगद हो गए।  

नहीं देखा था रणवीर का ये अंदाज 

रणवीर सिंह जब भी पैपराजी के सामने आये हैं, उन्हें हमेशा ही हंसते-मुस्कुराते हुए देखा गया है। ऐसा पहली बार है जब स्टेज पर कुछ बोलते हुए वो इमोशनल हो गये। रणवीर सिंह का इमोशनल साइड हर किसी के लिये नया है, जिसे देख कर उनके फैंस भी थोड़े भावुक हो सकते हैं. हांलाकि, ये रणवीर के खुशी के आंसू थे। ऐसा होता है। जब सालों बाद आपकी मेहनत सफल हो जाये, तो ऐसे आंसू आना लाजमी है।

ये तो बस शुरुआत है। अभी तो रणवीर सिंह जिस हिसाब से मेहनत कर रहे हैं वो बहुत आगे जाने वाले हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Main sharp shooter who killed Sidhu Moosewala arrested

सिद्धू मूसेवाला को मारने वाला मुख्य शार्प शूटर गिरफ्तार

ED raids Kolkata in mobile gaming app fraud case

मोबाइल गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में ईडी की कोलकाता में छापेमारी