बॉलीवुड के स्टार कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं। दोनों जल्द शादी करेंगे। इससे पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। शादी से पहले की रस्मों में कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आया।
सीक्वेंस साड़ी में ऋचा बेहद खूबसूरत लग रही थीं और मल्टीकलर शेरवानी पहने अली बहुत हैंडसम दिखे। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर खूब पोज दिया। बता दें, दिल्ली में शादी करने के बाद ऋचा और अली मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

बता दें, दिल्ली में शादी करने के बाद ऋचा और अली मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम जाने-माने सितारे शामिल हो सकते हैं। ऋचा और अली पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी।

