in ,

अली फजल से शादी करेंगी ऋचा चड्ढा

Richa Chadha to marry Ali Fazal
Richa Chadha to marry Ali Fazal

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि जो लोग उनसे बाद में मिले उन तक की शादी हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस की शादी डिले होती जा रही है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि वो इस साल यानी की 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी। हमें इस साल शादी करनी है, जो लोग हमसे बाद में मिले हैं, उनकी भी शादी हो गई है

कोविड की वजह से डिले हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा ने कहा कि, “जब भी हम शादी करने का सोचते हैं, तभी कोविड का एक नया वेरिएंट आ जाता है। 2020 में हमने शादी के लिए जगह भी बुक कर दी थी, लेकिन कोविड की फर्स्ट वेव आ गई और लॉक डाउन लग गया। पिछले साल फिर से फरवरी में हमने प्लान किया था, लेकिन भारत में दूसरी वेव का एक्सपीरियंस तो बेहद ही खराब था।”

ऋचा और अली इस साल करेंगे शादी

ऋचा ने कोर्ट मैरिज के सजेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा, “हां कुछ ऐसा ही लग रहा है। जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी शादी भी हो गई। बाद में देखते हैं किसकी कितनी टिकती है। ऐसा क्या है, फिनिश लाइन पर मिलेंगे। हमें इस साल शादी करनी है और हम उसके लिए कुछ न कुछ करके वक्त निकाल लेंगे।”

अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार है- अली फजल

अली फजल ने पिछले साल दिसंबर में दिए इंटरव्यू में कहा था, “हम शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं। यह कब से पेंडिंग है। पहले लॉकडाउन की वजह से डिले हो गई और इस साल सेकेंड वेव की वजह से। जब लॉकडाउन हटा तो हम दोनों को अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करनी थी, इसलिए वक्त नहीं मिल पाया। मार्च 2022 में हो सकता है हमारी शादी हो जाए, लेकिन मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी मुलाकात

ऋचा ने बताया कि अली से उनकी मुलाकात 2013 में ‘फुकरे’ के सेट पर हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने खुलासा किया कि उसके कई साल बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। फुकरे में ऋचा और अली के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में थे। इसके बाद दोनों 2017 में साथ में फुकरे रिटर्न्स में भी नजर आए थे।

अली और ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अली और ऋचा दोनों ‘फुकरे 3’ में भी साथ नजर आएंगे। मृगदीप सिंह लांबा के द्वार निर्देशित फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी।

वहीं अली फजल ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में दिखेंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा और इशा तलवार भी लीड रोल में होंगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
A pile of notes found in Arpita's second house

अर्पिता के दूसरे घर में मिला नोटों का अंबार

Smriti Irani furious for calling Draupadi Murmu a puppet of BJP

द्रोपदी मुर्मू को बीजेपी की कठपुतली कहने पर भड़की स्मृति ईरानी