बॉलीवुड के एक जाने माने निर्माता और लेखक सलीम खान को प्रोड्यूसर ने धक्के मार कर बाहर कर दिया था। उन्होंने अब तक दीवार, शोले और डॉन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को अपनी कहानी से नवाज़ा है। सलीम खान -सलमान खान के पिता है। हालांकि एक बार जब वो एक फिल्म की कहानी लेकर किसी प्रोड्यूसर के पास गए थे तो उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया था।
इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
ये किस्सा साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का है, जिसकी कहानी भी सलीम खान ने ही लिखी थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी और बिग बी के करियर ने इस फिल्म से उड़ान भरी थी। हालांकि इस फिल्म की कहानी को पर्दे पर लाने में सलीम खान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलीम खान ने बताया था कि जब वो ये कहानी लेकर एक प्रोड्यूसर के पास पहुंचे थे तो उन्हें उस निर्माता ने धक्के मारते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

ये था कारण

उन दिनों ऋषि कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ भी रिलीज हुई थी। जिसका लोगों के बीच काफी क्रेज दिख रहा था। लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। हालांकि जंजीर की कहानी वैसी नहीं थी। प्रोड्यूसर को लगा कि लोगों को सिर्फ बॉबी जैसी फिल्में ही पसंद आएंगी और जंज़ीर नहीं चलेगी। इस कारण से ही उस निर्माता ने सलीम खान की कहानी को रिजेक्ट कर दिया था।
कोई एक्टर भी नहीं था तैयार

जंजीर को बाद में प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलीम खान ने ये भी बताया था कि इस फिल्म में काम करने के लिए कोई बड़ा एक्टर भी उस समय तैयार नहीं हो रहा था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन को लिया गया। गौरतलब है कि उस समय अमिताभ नए थे।
