पूरे देश में स्वंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने में काफी उत्साह देखा गया है। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठमना इस वक्त पूरा देश मना रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया हुआ है। जिसमें फिल्मी सेलिब्रिटीज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अब इसमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने भी अपना योगदान दिया है। शाहरुख ने पूरे परिवार के साथ अपने घर मन्नत पर तिरंगा फहराया है। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और बिजनेस वुमेन गौरी खानने ये तस्वीर साझा की है।
स्वंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में तिरंगा फहराने में आम लोग पूरे उत्साह के साथ जश्न में शामिल हो रहे हैं। जब आम लोग इसे पूरे उत्साह से मना रहे है तो ऐसे में फिल्मी सितारे भी क्यों पीछे रहें। शाहरुख खान की पत्नी ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

तस्वीर में शाहरुख और गौरी के अलावा दोनों बेटे आर्यन और अबराम भी नज़र आ रहे हैं। फैमिली के साथ पोज देते हुए शाहरुख काफी कूल लग रहे हैं। पूरी फैमिली व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है। तीनों ने ब्लू जींस और व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने हुई है। आर्यन खान भी इस तस्वीर में मां-पापा के साथ पोज दे रहे हैं।

वहीं ट्विटर पर किंग खान ने आजादी और स्वत्रंता सेनानियों के बलिदान पर एक लंबा पोस्ट लिखकर शेयर किया है। शाहरुख ने लिखा, “अपने बच्चों को भारत देश की आजादी और स्वत्रंता सेनानियों के बलिदान के बारे में सिखा रहा हूं, हालांकि इसके लिए अभी कुछ और मीटिंग्स करनी पड़ेंगी। लेकिन इस मौके पर सबसे छोटे पर्सन यानी अबराम के द्वारा घर पर तिरंगा फहराने से हम सभी को गर्व हुआ।सभी को प्यार और खुशियां”
फैंस ने की किंग खान की तारीफ
तस्वीर में शाहरुख खान घर की छत पर अपने परिवार के साथ खड़े हैं। मन्नत पर तिरंगा पूरी शान के साथ लहरा रहा है। गौरी खान के इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस जमकर कमेंन्टस कर रहे हैं। यूजर्स हार्ट इमोजी और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘SRK फैमिली को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’
पीएम मोदी ने शुरू की हर घर तिरंगा मुहीम

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम की शुरुआत की, जिसमें केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की थी। अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं।
बहुत से फिल्मी और टीवी सितारों ने फहराया तिरंगा
15 अगस्त से एक दिन पहले देशवासियों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान का असर अब आम लोगों के साथ साथ बी-टाउन सेलेब्स पर भी देखने को मिल रहा है।

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी बालकनी में तिरंगा फहराया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा बहुत से फिल्मी और टीवी सितारें इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।

