in ,

रिया कपूर की फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल

Shehnaaz Gill during ramp show
Shehnaaz Gill during ramp show

शहनाज गिल जल्द ही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक और फिल्म साइन कर ली है। शहनाज गिल रिया कपूर की अगली फिल्म में अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ सकती हैं।

रिया कपूर के साथ साइन किया प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, “रिया की पिछली फिल्म “वीरे दी वेडिंग” की तरह यह फिल्म भी वुमेन ओरिएंटेड होगी। शहनाज हाल ही में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हैं। इस महीने के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में शहनाज गिल एक अलग अवतार में नजर आएंगी।” हालांकि, शहनाज और रिया की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।

फैंस हुए एक्साइटेड

इस खबर के बाद शहनाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। एक फैन ने लिखा, “फिंगर्स क्रॉस्ड” यह इंटरनेट से कोई रेंडम आर्टिकल नहीं है। इसे न्यूजपेपर ने पब्लिश किया है और रिया और उनके हसबैंड शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं।’

‘हौसला रख’ से मिला था पहला ब्रेक

Picture from the movie ‘Honsla Rakh’

शहनाज गिल को उनका पहला ब्रेक पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ से मिला था, जिसमें दिलजीत दोसांझ उनके अपोजिट नजर आए थे।यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस “कभी ईद कभी दिवाली” में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, राघव जुयल और सिद्धार्थ निगम के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।

शहनाज गिल का रैंप वॉक डेब्यू

Shehnaaz Gill

शहनाज ने हाल ही में अहमदाबाद टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली-बेस्ड डिजाइनर सामंत चौहान के के लिए वॉक किया था। एक्ट्रेस ने डिजाइनर के लिए रेड लंहगा पहना था।शहनाज गिल को डांस दीवाने, हुनरबाज और बिग बॉस के 14वें और 15वें सीजन जैसे कई रियलिटी शोज पर भी इनवाइट किया गया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
KL Rahul and Athiya Shetty may get married in 2023

2023 में हो सकती है केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

2 LINKED WITH SFJ HELD FOR PASTING PRO-KHALISTAN POSTER OUTSIDE TEMPLE IN PATIALA

पटियाला में मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकी पोस्टर चिपकाने वाले एस. एफ. जे से जुड़े दो व्यक्ति काबू