in ,

राघव जुयाल को डेट करने पर शहनाज ने तोड़ी चुप्पी

Shehnaz breaks silence on dating Raghav Juyal
Shehnaz breaks silence on dating Raghav Juyal

लोगों की फेवरेट और बिग्ग बॉस विनर शहनाज गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रही हैं। अभी , हाल ही में यह खबर आई थी कि शहनाज गिल डांसर और टीवी होस्ट राघव जुयाल को डेट कर रही हैं। अब राघव संग डेटिंग की खबरों पर खुद शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ी है।

शहनाज ने तोड़ी चुप्पी

शहनाज अपने भाई शाहबाज के साथ कल रात उनके नए पंजाबी सॉन्ग ‘ऑन्दा-जॉदा’ के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस से उनके अफेयर को लेकर सवाल किया गया। इसपर शहनाज ने कहा कि- ‘मीडिया झूठ क्यों बोलती है। आप लोग कुछ भी बोलते हो।’ शहनाज ने आगे कहा- ‘अगर आप किसी के साथ खड़े हो तो इसका मतलब आप उसके साथ रिलेशनशिप में हो? हम किसी के साथ घूम लें या बात कर लें तो हमरा अफेयर चल रहा होता है ना? थैंक्यू.’ अब शहनाज के रिएक्शन से तो साफ पता चल रहा है कि वो राघव के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।

ये थी अफवाहों की वजह

कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि शहनाज और राघव जुयाल एक-दूसरे की कंपनी का मजा ले रहे हैं। हाल ही में दोनों को एक-साथ एयरपोर्ट पर भी देखा गया और राघव-शहनाज ऋषिकेश ट्रिप पर भी गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल और राघव जुयाल फिल्म ‘भाईजान’ में साथ काम कर रहे हैं।

राघव ने अफेयर पर कही ये बात

राघव जुयाल ने भी अपने और शहनाज के अफेयर पर बात करते हुए कहा था- ‘ये धूल है जल्दी ही बैठ जाएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। इन अफवाहों को इग्नोर करें।’ खैर, हम सभी जानते हैं कि शहनाज गिल दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को बेहद प्यार करती थीं। दोनों ‘बिग बॉस 13’ के घर में मिले थे। सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस की भी बेहद पसंद किया करते थे। हालांकि, सिडनाज ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था।

फिल्म ‘भाईजान’ में नजर आएंगी

वहीं, बात करें शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Suspicious boat full of weapons including AK 47 found in Raigad

रायगढ़ में AK 47 समेत कई हथियारो से भरी संदिग्ध नाव मिली

Maruti launches new Alto K10

मारुति की नई ऑल्टो K10 लॉन्च