in ,

कभी पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा था नाम , अब एक्टर के तौर पर करने जा रहे हैं इस फिल्म से अपना डेब्यू

Shilpa Shetty husband and businessman Raj Kundra will soon be seen acting with this film au11
Shilpa Shetty husband and businessman Raj Kundra will soon be seen acting with this film au11

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को लेकर ये विवादित खबरें सामने आती रही है। हाल ही में उनका नाम एडल्ट फिल्मों की शूटिंग में सामने आया था लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राज कुंद्रा जल्द ही फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले है। और उनके इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. राज कुंद्रा काफी समय तक जेल में थे और हाल ही में वो बाहर आए थे जिसके बाद उन्हें कई जगहों पर अपना मुंह ढंके हुए स्पॉट किया गया।

Sarcasm पर आधारित होगी राज कुंद्रा की ये फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा को लेकर ये जानकारी दी है कि, ये फिल्म Sarcasm पर आधारित हो सकती है। ये कोई बिग बजट फिल्म नहीं है। इस फिल्म में राज कुंद्रा खुद को एक Sarcastic तरीके से प्रेजेंट करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन शहनवाज खान ने किया है। इससे पहले उन्होंने आरे के लिए भी कंटेंट डायरेक्ट किया है। सटायर और Sarcastic बीट पर वो बहुत ही अच्छा काम करते है। शहनवाज खान ने ‘भेजा फ्राई’ भी डायरेक्ट की थी।

फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई पूरी

इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. फिल्म के इस हिस्से को मुंबई के कंजुरमार्ग के डब्बा फैक्ट्री में फिल्माया गया है। दरअसल, डब्बा फैक्ट्री एक स्टूडियो का नाम है जहां आमतौर पर सीरियल्स की शूटिंग की जाती है. राज कुंद्रा की इस फिल्म को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है।

शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ शेयर की थीं कुछ तस्वीरें

Shilpa Shetty and Raj Kundra

हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पेरिस में अपनी छुट्टियां मना रहे थे। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी और इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘Parisdiaries.’ इसके अलावा भी शिल्पा ने वहां से कई सारे वीडियोज भी शेयर किए थे, जिनमें वो अपने पति राज कुंद्रा संग खूब एन्जॉय करती हुई नजर आ रही थीं.

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Actor sister Priyanka Singh said Riya Chakraborty ruined my brother life

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी, एक्टर की बहन प्रियंका सिंह बोली

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Contestant: इस शो में नजर आएंगे ‘अनुपमा’ के समर, निया शर्मा भी बिखेरेंगी जलवा