बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्टिंग के सब दीवाने है। अब सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
गौरी सावंत की भूमिका निभाने वाली हैं
इस सीरीज में वो ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाने वाली हैं। सुष्मिता फोटो में साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सुष्मिता किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती नजर आएंगी।

ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी
सुष्मिता ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी!’ गोरी सावंत के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का मौका मिला। इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है। ये लाइफ है और सभी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। आई लव यू दोस्तों।’
सेलेब्स कर रहे रिएक्ट
फैंस से लेकर सेलेब्स तक सुष्मिता के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। जहां सुष्मिता की भाभी चारु असोपा ने लिखा, “वाह…फर्स्ट लुक कमाल का है..आप पर गर्व है दीदी। लव यू दीदी।’ वहीं उनकी बेटी रेने सेन ने लिखा, ‘मां आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। दुग्गा दुग्गा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’
गौरी कौन बनेगा करोड़पति में आ चुकी हैं नजर
ट्रांसजेंडर गौरी सावंत मुंबई की एक एक्टिविस्ट हैं, जो विक्स के ऐड में नजर आ चुकी हैं। गौरी के इस विज्ञापन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। गौरी अपने नेक कामों की वजह से बच्चन साहब के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुकी हैं। वो पिछले कई सालों से बेसहारा किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं।
गौरी की लाइफ और स्ट्रगल को दिखाया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन की इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने यानी नवंबर में शुरू होने वाली है। इसके 6 एपिसोड्स होने वाले हैं, जिसमें गौरी की लाइफ और स्ट्रगल को दिखाया जाएगा।
