बॉलीवुड जगत में इन दिनों बॉलीवुड जगत में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका बॉयकॉट हो रहा है।अभी हाल ही में लाल सिंह चड्ढा का भी काफी विरोध हुआ है, जिसके बाद मूवी फिल्मी पर्दे पर औंधे मुंह गिर गई।
बॉलीवुड का हाल
बॉलीवुड में इस साल बहुत सी फिल्मे फ्लॉप रही। बॉलीवुड का कुछ ज्यादा अच्छा हाल नहीं रहा, जिस वजह से कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने तो फिल्मों के बॉयकॉट होने की वजह सरकार को ही ठहरा दिया। इस बीच एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिसे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तब्बू ने हाल ही में एक खुलासा किया कि उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्म ने कितनी कमाई की है।

तब्बू को नहीं कोई फिक्र
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तब्बू ने हाल ही में अपने दिल की बात बोली। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कोई खास लेना-देना नहीं है। वो इसलिए क्योंकि फिल्मों में उनका पैसा नहीं लगा होता है। इसके अलावा तब्बू का कहना है कि एक फिल्म फ्लॉप होने से किसी का करियर नहीं खत्म हो जाता है।
बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन
यह प्रोड्यूसर्स के लिए हैं उन्हें बॉक्स-ऑफिस नंबरों को लेकर परेशान होना चाहिए। लेकिन ये सच हैं जब आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो बेहद खुशी होती है। आपको बता दें पिछले दिनों तब्बू की ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था।
तब्बू की 200 करोड़ी फिल्म
तब्बू को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ऐसा करने वाली इस साल की पहली बॉलीवुड फिल्म बनी है। आपको बता दें, ‘भूल भुलैया 2’ तब्बू के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है।
तब्बू की आने वाली फिल्में
तब्बू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ और ‘दृश्यम 2′ में नजर आएंगी। अटकलों की मानें तो तब्बू ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
