द कपिल शर्मा शो’ टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है, जो बीते कुछ समय से ऑफ एयर है। लेकिन अब इस शो का नया सीजन जल्द ही दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहा है।
कपिल शर्मा पॉपुलर कॉमेडियन हैं, जिनका चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस चैट शो के कई सीजन आ चुके हैं, जिसमें हमेशा ही सिनेमा जगत के सितारे अपनी फिल्म या फिर गानों का प्रमोशन करने आते हैं। लेकिन इन दिनों कपिल शर्मा का यह शो ऑफ एयर है। ऐसे में फैंस इस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

इस दिन आएगा नया शो

कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो को नए रूप में दर्शकों के बीच लेकर आएंगे और मेकर्स ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जिसमें कपिल शर्मा के नए शो के पहले एपिसोड की तारीख बताई गई है। दावा है कि कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम 3 सितंबर को टीवी पर वापसी कर रही है। इसी दिन उनके शो का पहला एपिसोड ऑनएयर होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेकर्स नए सीजन को सुपरहिट बनाना चाहते हैं। ऐसे में शो में कुछ और पॉपुलर कॉमेडियन को जोड़ा जाएगा, जिनकी कॉमिक टाइमिंग फैंस का दिल जीत लें।

किस शो को करेगा रिप्लेस!
कपिल शर्मा की टीम में भारती सिंह, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार हिस्सा रहे हैं। शो ऑफ एयर होने के बाद ये तमाम सितारे अमेरिका और कनाडा में अपना ब्रेक एंजॉय करते दिखे।
इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ की टाइमिंग पर सोनी टीवी पर ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ ऑनएयर हो रहा है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन बतौर जज नजर आ रहे हैं। जल्द ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। माना जा रहा है कि इसी स्लॉट पर कपिल अपने शो से वापसी करेंगे।
