in ,

मुंबई पुलिस ने किस सुपरस्टार को और क्यों दिया गन लाइसेंस

To which superstar did Mumbai Police give gun license and why?
To which superstar did Mumbai Police give gun license and why?

मुंबई पुलिस ने सलमान खान को गन रखने का लाइसेंस दे दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले सुपरस्टार मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले थे और आत्मसुरक्षा का हवाला देते हुए हथियार रखने की एप्लीकेशन दी थी। 5 जून को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। लेटर में लिखा था कि सलमान जल्द ही तुम्हारा हाल मूसेवाला जैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इसके बाद से ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Salman Khan

कार को बुलेटप्रूफ करवाया

सलमान खान ने इससे पहले अपनी कार को भी अपग्रेड किया था। उन्होंने अपने लैंड क्रूजर कार को बुलेटप्रूफ करवाया था और आर्मर लगवाया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कार के सभी कांच को भी बुलेटप्रूफ करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैंड क्रूजर का नया मॉडल नहीं है, बल्कि पुराने मॉडल को ही अपग्रेड किया है।

ऐसे मिला था धमकी वाला खत

Salim Khan and Salman khan

जब सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से मुंबई पुलिस ने भी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी और उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की एक स्पेशल टीम को तैनात किया गया था। वहीं, पुलिस ने सलमान को पब्लिक अपीरिएंस कम करने को कहा था। यही वजह है कि सलमान इस साल ईद में अपने फैंस से भी नहीं मिल पाए।

‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान

सलमान खान फिलहाल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और कृति सेनन लीड रोल में हैं। सलमान ने फिल्म की कास्ट में साउथ एक्टर जगपति बाबू को भी शामिल कर लिया है। कुछ समय पहले फिल्म के टाइटल बदलने की भी खबरें आई थीं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
What Adhir Ranjan said about Smriti Irani in a letter to Om Birla

ओम बिड़ला को लिखी चिट्‌ठी में अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी के बारे में क्या कहा

Esha Gupta was spotted at the airport in a traditional style

एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल अंदाज में स्पॉट हुई ईशा गुप्ता