in ,

शाहरुख खान का ‘किंग’ टैग चुराना चाहते हैं विजय देवरकोंडा

Vijay Deverakonda wants to steal Shah Rukh Khan's 'King' tag
Vijay Deverakonda wants to steal Shah Rukh Khan's 'King' tag

इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि वो इंडस्ट्री के लोगों से क्या चोरी करना चाहते हैं। विजय ने बताया कि वो शाहरुख से उनका टाइटल चुराना चाहते हैं।

शाहरुख से ये चुराना चाहते हैं विजय

विजय ने बताया कि वो शाहरुख खान का ‘किंग’ टाइटल चोरी करना चाहते हैं। शाहरुख के फैंस उन्हें प्यार से किंग खान और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से बुलाते हैं।

पसंद है रश्मिका मंदाना की विल पावर – विजय

विजय ने बताया कि रश्मिका की विल पावर बहुत अच्छी है। और वो रश्मिका की विल पावर चुराना चाहते है। अगर वो कुछ करने का ठान लेती हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर रश्मिका और विजय के डेटिंग की खबरें छाई हुई हैं। हालांकि, इस पर दोनों में किसी का भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। रश्मिका और विजय साथ में ‘गीता गोविंदा’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

बायकॉट लाइगर पर विजय का रिएक्शन

विजय की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। बायकॉटिंग पर रिएक्ट करते हुए विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था, “लाइगर के साथ थोड़ा ड्रामा तो हमने एक्सपेक्ट किया था, लेकिन हम इसका सामना करेंगे। हमने इस फिल्म को बनाने में खून-पसीना एक किया है और मुझे लगता है कि मैं सही हूं। मुझे लगता है कि यहां डर के लिए कोई जगह नहीं है। मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेगा देख लेंगे।”

25 अगस्त को रिलीज होगी ‘लाइगर’

‘लाइगर’ पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में विजय के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी। इनके अलावा राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी लीड रोल में हैं। लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Hrithik Roshan and Saif Ali Khan will clash

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान में होगा टकराव

A big gift given to Punjabis by inaugurating Cancer Hospital

कैंसर अस्पताल का उद्धाटन कर पंजाबियों को दी बड़ी सौगात