हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। शाहिद ने चैट शो पर यश की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। शाहिद ने यश को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का टॉप एक्टर बताया है।
कियारा टॉप की बॉलीवुड एक्ट्रेस – शाहिद

करण जौहर ने चैट शो पर रैपिड फायर राउंड में शाहिद से सवाल किया कि इस वक्त बॉलीवुड के टॉप मेल और फीमेल एक्टर कौन हैं? इस पर शाहिद ने कबीर सिंह में उनकी को-स्टार रही कियारा आडवाणी की तरफ इशारा करते हुए टॉप फीमेल एक्ट्रेस बताया है। वहीं टॉप मेल कैटगरी में उन्होंने यश का नाम लिया।

रॉकी भाई नंबर वन हीरो हैं
शाहिद ने कहा, “हम इन दिनों नंबर वन के बारे में बात करें तो, मुझे लगता है कि वो रॉकी भाई हैं।” यश ने KGF 2 में रॉकी भाई का कैरेक्टर प्ले किया था। रॉकी एक बेचारा व्यक्ति होता है, जो मुंबई के गुर्गे से उठकर एक पावर फुल गैंगस्टर बन जाता है। रॉकी कोलार गोल्ड फील्ड की सोने की खदानों का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है।
कोविड के बाद सबसे बड़ी सक्सेसफुल फिल्म KGF 2

KGF 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील थे । इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। कोविड के बाद यह सबसे बड़ी सक्सेफुल फिल्म रही है। केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ की कमाई की है, जिसमें से फिल्म ने अकेले हिंदी बेल्ट में 435 करोड़ रुपए कमाए हैं।
मेकर्स कर रहे KGF 3 की तैयारी
फिल्म के मेकर्स अब KGF 3 बनाने के बारे में सोच रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “चैप्टर 3 के बनने की निश्चित रूप से संभावनाएं हैं। लोगों ने रॉकी की दुनिया को बेहद पसंद किया है। ऑडियंस को रॉकी का कैरेक्टर काफी अच्छा लगा और हम इसे ऐसे ही बढ़ाना चाहते हैं। यह नहीं पता कि कब होगा, लेकिन हम इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को ऐसे ही बढ़ाना चाहते हैं।”
