in ,

कोल्हापुरी चप्पल, हाथ में कंगन और झुमका पहन किस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल

Which actress won the hearts of fans wearing Kolhapuri slippers, bracelets and jhumkas in hand
Which actress won the hearts of fans wearing Kolhapuri slippers, bracelets and jhumkas in hand

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’को लेकर चर्चा में हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि जान्हवी अपनी मां और सुपरस्टार श्री देवी की तरह ही बहुत खूबसूरत हैं। अब उनकी नई तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही हैं, जिसमें वो अपने सिंपल लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक लुक काफी वायरल हुआ था जिसमें वो फ्लॉवर प्रिंटेड डीपनेक ड्रेस में नजर आ रही थीं। अब उनका नया रूप लोगों की आंखों को ठंडक दे रहा है। हाल ही में जान्हवी को बेहद ही सिंपल लुक में स्पॉट किया गया। .

जान्हवी कपूर ने एक स्लीवलेस यैलो सूट पहना था जिसे एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। कोल्हापुरी चप्पल, हाथ में कंगन और कानों में खूबसूरत बाली की साथ जान्हवी ने अपना लुक कम्पलीट किया था। जान्हवी कपूर का ये सिंपल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा। उनकी खूबसूरत स्माइल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही थी। अपनी सादगी से जान्हवी किसी का भी दिल चुरा सकती हैं।

इस पीले सूट में प्लंजिंग नेकलाइन जान्हवी कपूर के लुक में हॉटनेस का तड़का लगा रही थी। सॉफ्ट वेवी हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ गुड लक जेरी स्टार ने अपना लुक पूरा किया था। जान्हवी कपूर इस सिंपल लुक में भी गजब ढा रही हैं।

बात करे जान्हवी की अगली फिल्मों की तो जल्द ही वो वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आएंगी। हाल ही में दोनों ने फिल्म की शूटिंग खत्म की है। ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
On which day will Priyanka Chopra reveal the face of daughter Malti?

प्रियंका चोपड़ा किस दिन करेंगी बेटी मालती का चेहरा रिवील

Which Punjabi lyricist received threats after Sidhu Moosewala's death?

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद किस पंजाबी गीतकार को मिली धमकी