in ,

किस वजह से बिग्ग बॉस के बाद टीवी से दूर हो गई थीं शिल्पा शिंदे

Why did Shilpa Shinde stay away from TV after Bigg Boss?
Why did Shilpa Shinde stay away from TV after Bigg Boss?

‘भाबी जी घर पर है’ से टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने छोटे पर्दे पर धमाल मचा दिया था। उनका ‘अंगूरी भाभी’ का रोल दर्शकों के दिलों पर छा गया था। भले ही उन्होंने शो छोड़ दिया हो, लेकिन आज भी लोग उन्हें अंगूरी भाभी के रूप में मिस करते हैं।

Angoori Bhabhi

एक्ट्रेस एक दमदार पर्सनैलिटी थीं, जिसके चलते वह ‘बिग बॉस 11’ की विनर बनी थीं।

Shilpa Shinda

‘बिग बॉस’ का विनर बनने के बाद जहां सितारों की किस्मत चमक जाती है तो वहीं शिल्पा शिंदे कई सालों तक टीवी इंडस्ट्री से दूरी रहीं। उन्होंने शो जीतने के बाद किसी टीवी सीरियल में भी काम नहीं किया।

बिग्ग बॉस विनर के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स

बीबी विनर्स अक्सर बड़े प्रोजेक्ट्स करते हैं, साथ ही शो में गेस्ट के रूप में भी आते हैं, लेकिन शिल्पा उनसे अलग रहीं।

‘बिग बॉस’ के बाद टीवी से क्यों दूर थीं शिल्पा शिंदे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शिंदे ने बताया कि, आखिर वह क्यों टीवी से दूर रहीं। शिल्पा ने कहा कि, वह नहीं चाहती थीं कि लोग उनके साथ इसलिए काम करें क्योंकि वह बीबी की विनर थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “बिग बॉस जीतने के बाद मैंने तय किया था कि मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करूंगी जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं। वे मेरे साथ सिर्फ इसलिए काम करना चाह रहे थे, क्योंकि मैं शो की विनर थी। शिल्पा ने कहा कि मुझे शो करते हुए काफी समय हो गया है और अब अगर कोई मेरे साथ काम करना चाहता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।”

सोशल मीडिया और टीवी में ज्यादा एक्टिव रहना चाहती हैं शिल्पा शिंदे

‘बिग बॉस’ एक ऐसा शो है, जिसने कई सेलिब्रिटीज को पॉपुलैरिटी दिलाई है। सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग भी बढ़ी है, लेकिन शिल्पा का मानना है कि, उन्होंने इन सब चीजों को मिस कर दिया है। शिल्पा शिंदे ने कहा, “उस समय सोशल मीडिया के लिए उतना क्रेज नहीं था, जितना अब है। जब तक मैंने शो किया, तब तक मैं सोशल मीडिया पर भी नहीं थी। अगर मैंने ‘बिग बॉस’ के दौरान मिली पॉपुलैरिटी का उस वक्त फायदा नहीं उठाया तो अब उठाऊंगी। मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने की कोशिश करूंगी और टीवी पर भी ज्यादा काम करूंगी। मेरे रास्ते में जो भी अच्छा काम आएगा, मैं उसे कर लूंगी। .”

शिल्पा शिंदे ‘झलक दिखला जा 10’ में दिखाएंगी जलवा

शिल्पा शिंदे जल्द ही सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’में अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली हैं। ये शो 3 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
CM Kejriwal just an election bee

सीएम केजरीवाल सिर्फ एक चुनावी मधुमक्खी

Threatened to blow up this martyr's house with a bomb

इस शहीद के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी