in ,

फ्री में लगवाएं कोरोना का बूस्टर डोज

Booster dose of corona for free
Booster dose of corona for free

कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में लगवाओ ,अगर देर की तो प्राइवेट हॉस्पिटल में देने होंगे 400 रुपए।18 से 59 साल की उम्र के लोग कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त में लगवा सकते हैं। देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्री बूस्टर डोज का अभियान चलाया गया है। ये डोज 9 महीने के अंतराल पर लग रही थी। अब इसे 6 महीने के बाद लगाया जा सकता है।

ICMR सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की स्टडी में पता चला है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के करीब 6 महीने बाद शरीर में एंटीबॉडी का लेवल कम हो जाता है। वहीं बूस्टर डोज से इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ता है। कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है।

15 जुलाई से फ्री में लगनी है बूस्टर डोज

बूस्टर डोज 15 जुलाई से फ्री में लगनी शुरू हो गई है। यह सुविधा सिर्फ 75 दिन तक ही मिलेगी।बूस्टर डोज सिर्फ सरकारी सेंटर पर ही लगेगी। अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल या सेंटर में बूस्टर डोज लगवाते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

अगर आप बूस्टर डोज प्राइवेट अस्पताल या सेंटर में लगवाते है तो आपका बूस्टर डोज लगवाने में टोटल खर्च 350-400 रुपए के बीच आता है। याद रखें कि ​​​​​​सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, प्राइवेट अस्पताल बूस्टर डोज लगाने के लिए 150 रुपए से ज्यादा सर्विस चार्ज नहीं ​​ले सकते हैं।

कौन सी वैक्सीन लगेगी

आपने पहली 2 डोज जिस वैक्सीन की ली है, वही वैक्सीन अब भी लगेगी। अगर आपने पहले 2 डोज कोविशील्ड की लगवाई है तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगेगी और अगर शुरुआती 2 डोज कोवैक्सिन की ली है तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी।

बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बूस्टर डोज लगवाने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की ज़रूरत नहीं है। बूस्टर डोज लगवाने के लिए, पहली और दूसरी डोज के लिए CoWin पोर्टल पर अकाउंट बना होगा। दूसरी डोज लगवाने के 6 महीने बाद आपके पास CoWin से एक मैसेज आ जाएगा। उस मैसेज की लिंक पर क्लिक करें और वैक्सीन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बूस्टर डोज के लिए ऑफलाइन स्लॉट भी बुक किया जा सकता है।

साइड इफेक्ट्स

बूस्टर डोज लगवाने के बाद ज्यादातर लोगो को हलके साइड इफेक्ट होते है जैसे बुखार, सिरदर्द, थकान, शरीर दर्द, उलटी, डायरिया, सूजन। कुछ लोगो को ही इससे सीरियस एलर्जी की प्रॉब्लम होती है। कुछ को सांस लेने में परेशानी, लो बीपी, गले में सूजन या चकत्ते भी निकल आते है।

कब लगवा सकते है बूस्टर डोज

आप बूस्टर डोज, दूसरा डोज लगने के 6 महीने के बाद लगवा सकते हैं।जो लोग हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए है। वह कोरोना ठीक होने के कम से कम 3 महीने बाद ही वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। यानी दो डोज लेने के बाद आप संक्रमित हो गए थे तो रिकवर होने के 3 महीने बाद ही बूस्टर डोज ले सकते हैं।

 गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं बूस्टर डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।

कब न लगवाए बूस्टर डोज

अगर आपको फ्लू या बुखार है तो बूस्टर डोज न लगवाए। बूस्टर डोज लगवाने के लिए खली पेट न जाए।

बूस्टर डोज लेने के बाद इन बातो का रखे ध्यान

बूस्टर डोज लेने के बाद थोड़ी थोड़ी देर में खाना खाते रहे। जिस दिन डोज लिया है, उस दिन आसानी से पचने वाला खाना खाये। डी -हाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़ी – थोड़ी देर में पानी पीते रहे। सिगरेट और शराब पीने से बचे ,तम्बाकू भी न खाए। वैक्सीन लेने के बाद ज्यादा थकान वाला काम भी न करे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Contestant: इस शो में नजर आएंगे ‘अनुपमा’ के समर, निया शर्मा भी बिखेरेंगी जलवा

AIMLTA, State Unit, Chandigarh organized "One Tree - One Life" Tree Plantation at GMSH 16 Chandigarh

GMSH 16 परिसर में “एक पेड़ – एक जीवन” संदेश के साथ वृक्षारोपण