in ,

Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में अपने बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के लिए इस्तेमाल करे ये घरेलू नुस्खे

Home remedies to prevent hair fall during monsoon
Home remedies to prevent hair fall during monsoon

अधिकतर लोग बारिश के मौसम में बालों के ज़्यादा टूटने- झड़ने, डैंड्रफ और ड्राईनेस जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। मानसून में बाल ज़्यादा ऑयली हो जाते हैं और अगर बालों की ठीक से देखभाल ना की जाए तो बाल डैमेज हो जाते हैं।

Hair-Fall

बारिश के मौसम में बालों की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है और साफ-सफाई का भी ध्यान देना होता है। बारिश के मौसम में उमस ज़्यादा होती है जिससे स्किन और बालों की तमाम समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अधिकतर लोग बारिश के मौसम में बालों के ज़्यादा टूटने- झड़ने, डैंड्रफ और ड्राईनेस जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लगातार झड़ने से बाल बेजान और बहुत ज़्यादा पतले हो जाते हैं जिससे हमारी चिंता और ज़्यादा बढ़ सकती है। मानसून में बाल ज़्यादा ऑयली हो जाते हैं और अगर बालों की ठीक से देखभाल ना की जाए तो बाल डैमेज हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप मानसून में अपने बालों की अच्छी देखभाल कर पाएंगे और उन्हें डैमेज होने से बचा सकते हैं।

दही और नींबू

मानसून में दही और नीबू का इस्तेमाल कर के भी आप अपने बालो को झड़ने से रोक सकते है। इसके लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें 1 नींबू का रास निचोड़कर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने सिर की त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू और पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों को मॉइस्चर मिलता है और बालों का झड़ना कम हो जाता है। एक साथ लगाने से बालों का गिरना कम होता है। बारिश में बालों के लिए एक प्राकृतिक मॉयश्चराइजर की तरह काम करता है। इससे सिर की त्वचा का रूखापन दूर होता है। रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है। दही और नींबू को साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने दें, उसके बाद बालों को धो लें।

गर्म तेल से करें बालों की मालिश

मानसून में कई महिलाएं तेल नहीं लगाती हैं जिसके कारण उनके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। मानसून में बालों को ज़्यादा देखभाल की जरुरत होती है। बालों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार गर्म तेल से बालों की मालिश करें। नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। आप चाहें तो बादाम या जैतून के तेल से भी बालो की मालिश कर सकते है। गर्म तेल से बालों की मालिश करने से उन्हें सही पोषण मिलता है और बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।

तेल और कपूर

मानसून में अकसर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है जिसके कारण खुजली होती है और हमारे बाल झड़ने लगते हैं। बालो को रूसी से बचाने के लिए तेल में कपूर को मिक्स करके लगाएं। इससे सिर की त्वचा को ठंडक मिलेगी और रूसी से भी छुटकारा मिलेगा।

तस्वीरों में जड़ कर हीरों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? वीडियो देखें 👇🏻

सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर) से धोएं बाल

अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो आप बालों को सेब के सिरका (एप्पल साइडर विनेगर) से धोएं। इसके लिए शैंपू करते समय पानी में 2 चमच्च सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर) मिला लें और इससे बालों को धोएं। ऐसा करने से सिर की तबचा ( स्कैल्प ) पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी निकल जाती है और बाल चमकदार बनते हैं।

मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

अगर मानसून में आपके बाल बेजान और रूखे हो गए है तो बालों में मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में पुदीने की पत्ती का पेस्ट और नींबू का रस मिलाएं और बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को शावर कैप से ढक कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में बालों को शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों में चमक वापस आ जाएगी।

एग मास्क

मानसून में बेजान और रूखे बालों की देखभाल के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए एक अंडे में दो टेबलस्पून दही मिलाकर बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में शैंपू कर लें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और बाल बाउंसी और चमकदार बनेंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Athiya Shetty and KL Rahul

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी तीन महीने बाद?

Vidyut jamwal to tie knot soon with girlfriend Nandita in London

विद्युत् जम्वाल जुलाई मे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करने जा रहे है शादी