in ,

“रेड हर्बल टी ” हाई बीपी और शुगर जैसी बीमारियों को छूमंतर कर देगी ,जाने बनाने का तरीका

Red herbal tea to get rid of problem like high bp and sugar
Red herbal tea to get rid of problem like high bp and sugar

हिबिस्कस टी यानी गुड़हल की चाय भी बेहद फायदेमंद होती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण शरीर को तंदुरुस्त रखने में मदद करते हैं।

Hibiscus

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए हर्बल चाय का सेवन करते हैं। हिबिस्कस टी यानी गुड़हल की चाय भी बेहद फायदेमंद होती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण शरीर को तंदुरुस्त रखने में मदद करते हैं। हिबिस्कस टी मोटापा कम करने में भी कारगर है।। यह शरीर में फैट को जमा होने से रोकती है, जिससे शरीर की चर्बी घटती है। हिबिस्कस टी का सेवन करने से हाई बीपी, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसमें कैंसर से लड़ने के गुण भी मौजूद होते है।

Red herbal tea

हिबिस्कस टी को गुड़हल की सूखी पंखुड़ियों से तैयार किया जाता है। इसका मीठा और तीखा स्वाद क्रैनबेरी की तरह होता है। कई अध्ययनों में पाया गया है कि रोजाना दो से तीन बार गुड़हल की चाय पीने से मोटापा कम करने और गंभीर बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है। तो आइए जानते हैं हिबिस्कस टी बनाने की विधि-

हिबिस्कस टी बनाने की सामग्री

2 कप पानी

4-5 गुड़हल के फूल

1 चम्मच शहद

1 चम्मच नींबू का रस

हिबिस्कस टी बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तन में दो कप पानी उबाल लें। अब इसमें दो चम्मच सूखे हिबिस्कस की पंखुड़ियां डालें। अब बर्तन को एक ढक्कन से कवर कर दें और इसे 4-5 मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद चाय को कप में छान लें और इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं।आपकी हिबिस्कस टी तैयार है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Vidyut jamwal to tie knot soon with girlfriend Nandita in London

विद्युत् जम्वाल जुलाई मे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करने जा रहे है शादी

Team India announced for West-Indies tour Rohit Sharma Captain

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा : रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली,चहल और बुमराह को आराम,अश्विन की वापसी