in ,

राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगी

Adhir Ranjan Chowdhury apologizes for his statement on national wife
Adhir Ranjan Chowdhury apologizes for his statement on national wife

शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्‌ठी भेजकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर माफी मांग ली है। अधीर ने चिट्‌ठी में लिखा- मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

दिल्ली के विजय चौक पर बुधवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। सत्ताधारी भाजपा सांसदों ने इसका जमकर विरोध किया, साथ ही अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की थी।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की चिट्‌ठी, जो उन्होंने राष्ट्रपति के नाम लिखी है।

अधीर को महिला आयोग भी दे चुका नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी राष्ट्रपति मुर्मू के लिए अशोभनीय शब्द का उपयोग करने पर अधीर को नोटिस भेजा है। उनसे 3 अगस्त सुबह साढ़े 11 बजे तक जवाब मांगा है। इसी मामले में मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भी एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर अधीर रंजन पर FIR दर्ज की गई है।

अधीर रंजन ने क्या कहा था

Adhir Ranjan Choudhary

बुधवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी जब सदन से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, पर जाने नहीं दिया गया। तब उन्होंने कहा था कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की ‘राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं।

विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा कि हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है। मेरी जुबान फिसल गई थी, मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। उनसे ही माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं।

स्मृति से सोनिया बोलीं- डोंट टॉक टु मी

गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हो गई। दरअसल, सोनिया भाजपा सांसद रमा देवी से सवाल कर रही थीं कि अधीर रंजन के मामले में उनका नाम क्यों लिया गया। इस पर स्मृति ईरानी बीच में आ गईं और सोनिया से कहा- मैंने लिया आपका नाम, बताइए? इस पर सोनिया ने कहा- डोंट टॉक टु मी।

पहली बार भाजपा के कारण संसद की कार्यवाही रुकी

मौजूदा सत्र में विपक्ष लगातार महंगाई और GST के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है। 18 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन महंगाई को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ था। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 19 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

20 जुलाई को लोकसभा पहले शाम 4 बजे तक, फिर पूरे दिन के लिए रोकी गई। इसके बाद GST को लेकर हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर से ही पूरे दिन के लिए स्थगित रही। इस हफ्ते संसद में हंगामा करने के कारण लोकसभा और राज्यसभा के 27 सांसद निलंबित किए गए हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Notice to Congress leaders in Goa bar case

गोवा बार केस में कांग्रेस नेताओं को नोटिस

Bollywood's most awaited film 'Ek Villain Returns' logo made Twitter a film review platform

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ लोगो ने ट्विटर को बनाया फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म