in ,

AMUL ने दिया आम आदमी को बड़ा झटका

Amul gave a big blow to the comman man
Amul gave a big blow to the comman man

महंगाई ने पहले ही जनता को परेशान कर के रखा है। ऐसे मे AMUL ने आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पैक्ड डेयरी प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने का ऐलान किया था जिसके बाद अब अमूल कंपनी ने दूध, दही, छाछ और फ्लेवर्ड मिल्क समेत कई प्रोडक्ट्स के रेट्स में.इजाफा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि नए रेट्स 19 जुलाई 2022 से लागू हो गए हैं। सरकार की ओर से पैक्ड प्रोडक्ट्स पर लगाई गई 5 फीसदी की जीएसटी के बाद ही कीमतों में इजाफा हुआ है।

इन प्रोडक्ट्स की बढ़ाई गई कीमत

अमूल कंपनी ने दूध, दही, छाछ और फ्लेवर्ड मिल्क समेत कई प्रोडक्ट्स के कीमतों में इजाफा कर दिया है। जिसमें 200 ग्राम वाले दही की कीमत 20 रुपये बढ़ाकर 21 रुपये कर दी है, इसके अलावा अगर आप 170ml का अमूल का लस्सी अब आपको 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगी। वहीं, अगर आप एक किलो वाला पैकेट लेते हैं तो आपको अब इसके लिए 65 रुपये की जगह 69 रुपये खर्च करने होंंगे। वहीं, टेट्रा वाले पैक की बात करें तो 200 एमएल वाले मट्ठे के पैकेट के लिए आपको 12 रुपये की जगह 13 रुपये खर्च करने होंगे।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
WATER SUPPLY AND SANITATION MINISTER HOLDS MEETING WITH EMPLOYEES UNIONS

मुलाजि़म जत्थेबंदियों द्वारा वाटर सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मंत्री के साथ माँगों सम्बन्धी मीटिंग

Asia Cup 2022: Sri Lanka refuses to host T20 Asia Cup

Asia Cup 2022: श्रीलंका ने टी20 एशिया कप की मेजबानी करने से किया इनकार