in ,

आजादी के जश्न में डूबा बार्डर

Border immersed in the celebration of independence
Border immersed in the celebration of independence

अजादी दिवस पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

भारत-पाकिस्तान बार्डर के अटारी-वाघा बार्डर पर भी बी.एस.एफ. के जवानों ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का शानदार प्रदर्शन किया।

बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान हर तरफ तिरंगा नजर आया।

यहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति गाने पर झूम उठे। बीटिंग रिट्रीट समारोह पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इसके अलावा इस दौरान लोग देशभक्ति के गीत गाते हुए और नाचते हुए दिखाई दिए।

आपको बता दें आजादी से ठीक एक दिन पहले अटारी-वाघा बार्डर पर बिटिंग रिट्रीट सैरेमनी का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग भारी संख्या में इकट्ठे हुए और आजादी का जश्न मनाया गया।

पाकिस्तान रेंजर्स और बार्डर पर बी.एस.एफ. ने गत दिन रविवार को दोनों देशों ने मिठाइयों का अदान प्रदान किया। पाकिस्तान के आजादी दिवस पर अटारी-बाघा बार्डर पर मिठाई बांटी।

भारतीय रेंजर्स व बी.एस.एफ. द्वारा भी देश आजाद होने पर मिठाइयां बांटी गई।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Tricolor hoisted at historic 'Lal Chowk' in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक ‘लाल चौक’ पर फहराया गया तिरंगा

Four moons on the beauty of Red Fort on the occasion of Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की खूबसूरती पर लगे चार चाँद