चंडीगढ़ MMS लीक मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जांच में इस मामले के तार मुंबई और गुजरात से जुड़ रहे हैं। दरअसल, पुलिस ने अदालत को बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल पर गुजरात और मुंबई से भी कई फोन आए हैं, जिसके बारे में तीनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती हैं।
जांच के लिए एस.ई.टी. की गठित
बता दें कि इस मामले में पंजाब सरकार ने जांच के लिए एस.ई.टी. गठित कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को ए.डी.जी.पी. कम्युनिटी अफेयर्ज डिवीजन एवं महिला मामले में गुरप्रीत कौर के नेतृत्व व 2 अन्य अधिकारियों की निगरानी में 3 सदस्यीय ऑल वुमन स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम का गठन किया है जिससे मामले की प्रभावी और तत्काल जांच को यकीनी बनाया जा सके।

