in ,

संसद परिसर में सोनिया-स्मृति के बीच नोकझोंक:स्मृति से सोनिया बोलीं- डोंट टॉक टु मी

Conflict between Sonia-Smriti in Parliament Complex: Sonia spoke to Smriti - don't talk to me
Conflict between Sonia-Smriti in Parliament Complex: Sonia spoke to Smriti - don't talk to me

गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संसद परिसर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच नोकझोंक हो गई। दोनों के बीच बहस हुई तो सोनिया ने स्मृति से कहा- डोंट टॉक टु मी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है।

ऐसे हुई तकरार

जब सोनिया गांधी संसद परिसर में थीं तो भाजपा की महिला सांसदों ने उन्हें रोककर बात करनी शुरू की। सांसद रमा देवी ने सोनिया से कहा- आपके सांसद अधीर रंजन राष्ट्रपति के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं।इस पर सोनिया ने कहा- अधीर रंजन ने माफी मांग ली है। लेकिन इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया।

वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम मैं आपकी मदद कर सकती हूं, मैंने आपका नाम लिया था। इस पर सोनिया ने कहा- डोंट टॉक टु मी। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बहस बढ़ती देख सोनिया वहां से चली गईं। उनके जाने के बाद भाजपा की महिला सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आरोप

Nirmala Sitharaman

इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है। उन्होंने कहा कि सोनिया ने स्मृति समेत अन्य भाजपा सांसदों से बुरा बर्ताव किया है।

इसलिए नाराज हुईं सोनिया

कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को संसद परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहा था। इस पर भाजपा की महिला सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन में स्मृति ने अधीर रंजन के बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा।

स्मृति यहीं नहीं रुकीं। संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- अधीर रंजन अपने बयान पर इसलिए माफी नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि उनके बयान पर सोनिया की रजामंदी है। स्मृति ने जिस तरह लोकसभा में सोनिया पर सीधा हमला बोला और नेशनल हेराल्ड केस में तीन दिनों तक ED की पूछताछ हुई, इससे सोनिया नाराज हैं।

निर्मला सीतारमण ने अधीर के बयान को लैंगिक भेदभाव बताया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन की टिप्पणी को सेक्सिस्ट यानी लैंगिक भेदभाव बताया। उन्होंने कांग्रेस से देश और राष्ट्रपति से माफी मांगने को कहा। वित्त मंत्री ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है कि यह शब्द गलती से अधीर रंजन के मुंह से निकल गया। उन्होंने जानबूझकर ऐसा बोला है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Smriti Irani furious for calling Draupadi Murmu a puppet of BJP

द्रोपदी मुर्मू को बीजेपी की कठपुतली कहने पर भड़की स्मृति ईरानी

Partha Chatterjee was accused in SSC scam

एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज