in ,

मोबाइल गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में ईडी की कोलकाता में छापेमारी

ED raids Kolkata in mobile gaming app fraud case
ED raids Kolkata in mobile gaming app fraud case

शनिवार को कोलकाता में मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी के एक मामले में ED ने छापा मारा। ये छापेमारी मोबाइल गेमिंग ऐप संचालकों के ठिकानों पर मारी गई है। ईडी ने ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम यानी PMLA के तहत की है। छापेमारी के दौरान अब तक 7 करोड़ रुपये नकद मिल चुके है। गिनती जारी है।

छह ठिकानों पर छापेमारी

गेमिंग ऐप के संचालकों के 6 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने शनिवार की सुबह केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ साल्ट लेक एजेंसी के केंद्र सरकार के कार्यालय परिसर से छापेमारी अभियान के लिए निकली। इस छापे में ईडी को अच्छी खासी मात्रा में नकदी मिली है। ये नकदी इतनी अधिक है कि अभी तक ई़डी की टीम इसकी गिनती में लगी है। इसमें अभी 500 से लेकर 2000 के नोटों की गिनती बाकी है।

कहां-कहां गई ईडी की टीम

पहली टीम पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के 34 मैकलॉड स्ट्रीट में एक वकील के आवास पर पहुंची। दूसरी टीम ने गार्डन रीच में शाही अस्तबल लेन के व्यापारी निसार अली के घर छापेमारी के लिए पहुंची.यहां उन्हें अच्छी खासी मात्रा में नकदी जब्त की।

यहां एक बड़े ट्रंक में ये नोट रखे थे. नोट इतने अधिक थे कि ईडी को इसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. ईडी को व्यापारी के पास इस नकदी के सोर्स को लेकर कोई वाजिब जानकारी नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक इनके छोटा बेटे आमिर खान ने गेमिंग एप्लीकेशन ई नगैट्स बनाई थी। पहले लोगों को इसके जरिए कमीशन दिया जाता था। इसी के बल पर खान ने कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी।

ईडी की तीसरी टीम अभी मयूरभंज इलाके में छापेमारी को अंजाम दे रही है। गौरतलब है कि दो महीने से भी कम वक्त में कोलकाता में नकदी की ये तीसरी बरामदगी है।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Ranveer Singh's tears spilled while receiving the award

अवॉर्ड लेते हुए छलके रणवीर सिंह के आंसू

Kejriwal said Gujarat is demanding change

केजरीवाल ने कहा बदलाव की मांग कर रहा गुजरात