in ,

जग्गू भगवानपुरिया गैंग और पुलिस के बीच फायरिंग

Firing between Jaggu Bhagwanpuria gang and police
Firing between Jaggu Bhagwanpuria gang and police

जडिंयाला में पुलिस व नशा तस्करों में बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। क्रॉस फायरिंग में जंडियाला से जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार किए गए। नशा तस्कर नाके को तोड़ भागे जिसके बाद पुलिस ने 11 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। उन्होंने पूरे समय पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। अंत में दोनों को वडाला जिहाल नाले के पास पकड़ लिया गया। यह दोनों जग्गू भगवानपुरिया गैंग बताए जा रहे हैं।

इनकी पहचान तरनतारन निवासी गुरभेज उर्फ बाबा और शमशेर उर्फ करण दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए आरोपियों से 2 किलो हेरोइन और 30 बोर की पिस्टल बरामद की गई है। क्रॉसफायर में कई गोलियां चलाई गईं। जानकारी के अनुसार गुरभेज के खिलाफ हत्या के 3 मामले हैं।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Then Lalu was seen in his own style and what did he say to Prime Minister Modi

फिर अपने ही अंदाज में दिखे लालू और क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी को

Tabu spoke about the earning of films

फिल्‍मों की कमाई को लेकर बोलीं तब्‍बू