in ,

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की खूबसूरती पर लगे चार चाँद

Four moons on the beauty of Red Fort on the occasion of Independence Day
Four moons on the beauty of Red Fort on the occasion of Independence Day

देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को लाल किले को तिरंगों, फूलों और भारत की स्वतंत्रता से संबंधित प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित करती चित्रकारी से सजाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से कुछ देर पहले लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार एमआई-17 हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

लाल किले के प्रवेश द्वार पर मशीन से संचालित दो हाथियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को हाथियों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया।

प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने के बाद

प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने के बाद आसमान में तीन रंगों के गुब्बारे छोड़े गए।

गत 75 वर्ष में पहली बार लाल किले पर 21 तोपों की सलामी देते वक्त देश में निर्मित होवित्जर तोप का इस्तेमाल किया गया।

राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट ने अपने-अपने राज्य की पारंपरिक पोशाक पहनी थी और उन्हें भारतीय मानचित्र के आकार वाले ‘ज्ञान पथ’ दीर्घा में बिठाया गया था। प्रधानमंत्री लाल किला परिसर से रवाना होने से पहले उस दीर्घा में भी गए, जहां एनसीसी कैडेट बैठे थे। उन्होंने उनसे बातचीत भी की।

17वीं सदी के मुगल स्मारक लाल किले के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों में खासा जोश दिखाई दिया। वे तिरंगे वाली टोपियां पहने और राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए थे। देश भर के विभिन्न स्कूलों के कुल 792 एनसीसी कैडेट ने कार्यक्रम में भाग लिया।

What do you think?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading…

0
Border immersed in the celebration of independence

आजादी के जश्न में डूबा बार्डर

ITBP bus falls into river in Kashmir's Pahalgam

कश्मीर के पहलगाम में ITBP की बस नदी में गिरी