मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे छोड़कर रखा है। गहलोत ने आरोप लगाया कि बीते आठ साल में भारतीय जनता पार्टी के एक भी व्यक्ति पर इन एजेंसियों ने छापा नहीं मारा जबकि बाकी लोगों पर छापे मारे जा रहे हैं।
किसी भाजपा वाले पर छापा नहीं डाला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गहलोत ने कहा, ‘ केंद्र सरकार ने ‘इन एजेंसियों को विपक्ष के पीछे छोड़कर रखा है। हमने इन पर आरोप लगाया है कि आप इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। आपको आठ साल में एक व्यक्ति भाजपा का नहीं मिला जबकि भाजपा तो व्यापारियों की, उद्यमियों की, पैसे वालों की पार्टी मानी जाती है।आपने किसी भाजपा वाले पर छापा नहीं डाला। बाकी शिवसेना हो, सपा हो, कांग्रेस वाला हो या और कोई भी हो सब पर छापे पड़ रहे हैं देश में।”

महिला मुखिया को स्मार्टफोन जल्द ही बाटेंगे
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना से जुड़े 1.35 लाख परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन जल्द ही बंटने लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘1.35 करोड़ परिवारों की महिलाओं को स्मार्टफोन जल्द बंटने शुरू हो जाएंगे जिसमें तीन साल की इंटरनेट सेवा नि:शुल्क होगी।” उन्होंने कहा कि आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग पढ़ाई करने, दुनिया भर की जानकारी प्राप्त करने में किया जा सकता है क्योंकि जिसके पास ज्ञान है वही ज्यादा ताकतवर है।
गहलोत सरकार का बजट तो बहुत शानदार है लेकिन पैसा कहां से आएगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,उन्होंने कहा कि हमने हर काम इस रूप में किया जिससे राजस्थान का चहुंमुखी विकास हो और उसी दिशा में हम आगे बढ रहे हैं। गहलोत के कहा कि विधानसभा में हमारे विपक्षी साथी कहते हैं कि गहलोत सरकार का बजट तो बहुत शानदार है लेकिन पैसा कहां से आएगा। मैंने कहा, पैसा जादू से आएगा वो चिंता आप क्यों करते हैं। वह चिंता जादूगर करेगा। वह चिंता मैं करूंगा। मैंने बजट पेश किया है वित्तीय प्रबंधन मैं करूंगा। राजस्व कैसे बढे उसके तरीके मैं सोचूंगा।”
